ETV Bharat / city

Chhattisgarh Operation Rahul: रेस्क्यू टीम को मिली राहुल की लोकेशन - Janjgir Champa Borewell Rescue

Janjgir Champa Borewell Rescue: जांजगीर में बोरवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू पांचवें दिन भी जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राहुल को बोरवेल से निकाल लिया जाएगा. रेस्क्यू टीम को राहुल की लोकेशन मिल गई है. एक बड़ा पत्थर आड़े आ रहा है. जिसे तोड़ने का काम जारी है.

janjgir borewell rescue operation update
जांजगीर बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 11:25 AM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पिहरीद में घर के बोर में गिरे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी है. जांजगीर में बोरवेल में फंसे राहुल का लोकेशन रेस्क्यू टीम को पता चला है. राहुल जहां बैठा है वहां जाने के लिए रेस्क्यू टीम ने टनल बना लिया है. ऊपर का पत्थर तोड़ दिया गया है. नीचे का पत्थर तोड़ा जा रहा है. इसके बाद राहुल को निकाला जाएगा. राहुल तक पहुंचने के लिए VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाया गया. इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है. कैमरे से आवाज सुनकर रेस्क्यू को आसान बनाया जा रहा है. एनडीआरएफ के जवान VLC कैमरे की जांच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ एसईसीएल और बालको की रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद हैं. सुबह 4 बजे से ही आसपास के लोग रेस्क्यू देखने पहुंचने लगे. सभी राहुल की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. (janjgir borewell rescue operation update )

जांजगीर बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट

सोमवार का रेस्क्यू अपडेट: करीब 80 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार को टीम राहुल के करीब पहुंची लेकिन इसी बीच एक और बड़ी चट्टान रोड़ा बन गई. चार फीट टनल खोदने के बाद चट्टान मिलने से रेस्क्यू टीम उसे तोड़ने में जुटी रही. रेस्क्यू टीम ने पहले पूरी सावधानी के साथ बारीकी से ड्रिल किया. उसके बाद मैनुअल तरीके से पत्थरों को काटा. लेकिन इसके पहले VLC (विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाकर बच्चे को लोकेट किया जा रहा है. VLC एक अत्याधुनिक उपकरण है जिसकी मदद से दीवार या चट्टानों के उस पार देखा जा सकता है और आने वाली आवाजों को सुना भी जा सकता है. (Chhattisgarh massive rescue operation )

मेडिकल टीम अलर्ट: रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है. एंबुलेंस को भी तैयार किया गया है. राहुल को बाहर निकालते ही उसे अस्पताल लेकर जाया जाएगा. अभी फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. राहुल के लिए जांजगीर चांपा से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. ताकि उसे जल्द से जल्द अपोलो अस्पताल पहुंचाया जा सके.

सीएम भूपेश बघेल ले रहे पल पल का अपडेट: सीएम भूपेश बघेल राहुल साहू की रेस्क्यू ऑपरेशन का पल पल का अपडेट ले रहे हैं. वह लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से वह राहुल साहू से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. राहुल को बोरवेल में से निकालने के बाद सबसे पहले उसे अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर में तीन एंबुलेंस साथ होंगे. एंबुलेंस में वेंटीलेटर समेत सभी उपकरण रखे गए. डॉक्टरों की टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ और चाइल्ड स्पेशलिस्ट होंगे. राहुल करीब 80 घंटे से बोरवेल में फंसा है. एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्क्यू स्थल पर ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है अब हाथों से खुदाई की जा रही है. एम्बुलेंस, ऑक्सीजन मास्क, स्ट्रेचर की व्यवस्था समेत मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है. मेडिकल टीम की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो उसकी स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल साहू की सलामती के लिए प्रार्थना किया: पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल साहू की सलामती के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट कू पर राहुल की सलामती के लिए संदेश लिखा

सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या हुआ: सोमवार सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बोरवेल तक पहुंचने के लिए 20 से ज्यादा की होरिजेंटल खुदाई की गई. इस बीच बड़ी चट्टान के आने की वजह से सुरंग बनाने में काफी परेशानी आई. इस चट्टान को काटने के लिए बिलासपुर से ड्रिल मशीन बुलाई गई. इसी मशीन से चट्टान को काटकर राहुल तक पहुंचने के लिए टनल बनाने का काम शुरू हुआ.

रविवार और शनिवार को क्या हुआ: रोबोटिक रेस्क्यू ऑपरेशन का पहला चरण असफल होने के बाद टनल बनाने का काम चालू किया गया. सुरंग बनाने के लिए कुसमुंडा और मनेन्द्रगढ़ के एसईसीएल के अधिकारियों से चर्चा की गई. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला सहित सभी अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: जमीन से 60 फीट नीचे 'सांस' ले रही जिंदगी

राहुल साहू बोरवेल में कैसे गिरा : शुक्रवार 10 जून की दोपहर को राहुल बोरवेल में गिर गया: पिहरीद गांव का राहुल अपने घर के पीछे खेलते समय राहुल शुक्रवार दोपहर को बोरवेल के गड्ढे में गिर गया. जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली देर शाम और रात से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम पिहरीद गांव में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई.

गुजरात से रोबोट इंजीनियर और ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया: राहुल साहू को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल ने राहुल के परिजनों से मुख्यमंत्री की बात कराई. सीएम के निर्देश पर गुजरात से रोबोट इंजीनियर को शनिवार को बुलाया गया. ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 IAS, 2 IPS, 5 एडिशनल SP, 4 SDOP, 5 तहसीलदार, 8 TIऔर 120 पुलिसकर्मी, EE (PWD), EE (PHE), CMHO, 1 सहायक खनिज अधिकारी, NDRF के 32 कर्मी, SDRF से 15 कर्मचारी और होमगार्ड के जवान शामिल हैं.

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पिहरीद में घर के बोर में गिरे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी है. जांजगीर में बोरवेल में फंसे राहुल का लोकेशन रेस्क्यू टीम को पता चला है. राहुल जहां बैठा है वहां जाने के लिए रेस्क्यू टीम ने टनल बना लिया है. ऊपर का पत्थर तोड़ दिया गया है. नीचे का पत्थर तोड़ा जा रहा है. इसके बाद राहुल को निकाला जाएगा. राहुल तक पहुंचने के लिए VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाया गया. इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है. कैमरे से आवाज सुनकर रेस्क्यू को आसान बनाया जा रहा है. एनडीआरएफ के जवान VLC कैमरे की जांच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ एसईसीएल और बालको की रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद हैं. सुबह 4 बजे से ही आसपास के लोग रेस्क्यू देखने पहुंचने लगे. सभी राहुल की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. (janjgir borewell rescue operation update )

जांजगीर बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट

सोमवार का रेस्क्यू अपडेट: करीब 80 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार को टीम राहुल के करीब पहुंची लेकिन इसी बीच एक और बड़ी चट्टान रोड़ा बन गई. चार फीट टनल खोदने के बाद चट्टान मिलने से रेस्क्यू टीम उसे तोड़ने में जुटी रही. रेस्क्यू टीम ने पहले पूरी सावधानी के साथ बारीकी से ड्रिल किया. उसके बाद मैनुअल तरीके से पत्थरों को काटा. लेकिन इसके पहले VLC (विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाकर बच्चे को लोकेट किया जा रहा है. VLC एक अत्याधुनिक उपकरण है जिसकी मदद से दीवार या चट्टानों के उस पार देखा जा सकता है और आने वाली आवाजों को सुना भी जा सकता है. (Chhattisgarh massive rescue operation )

मेडिकल टीम अलर्ट: रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है. एंबुलेंस को भी तैयार किया गया है. राहुल को बाहर निकालते ही उसे अस्पताल लेकर जाया जाएगा. अभी फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. राहुल के लिए जांजगीर चांपा से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. ताकि उसे जल्द से जल्द अपोलो अस्पताल पहुंचाया जा सके.

सीएम भूपेश बघेल ले रहे पल पल का अपडेट: सीएम भूपेश बघेल राहुल साहू की रेस्क्यू ऑपरेशन का पल पल का अपडेट ले रहे हैं. वह लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से वह राहुल साहू से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. राहुल को बोरवेल में से निकालने के बाद सबसे पहले उसे अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर में तीन एंबुलेंस साथ होंगे. एंबुलेंस में वेंटीलेटर समेत सभी उपकरण रखे गए. डॉक्टरों की टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ और चाइल्ड स्पेशलिस्ट होंगे. राहुल करीब 80 घंटे से बोरवेल में फंसा है. एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार करेगी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेस्क्यू स्थल पर ड्रिलिंग मशीन फिलहाल बन्द है अब हाथों से खुदाई की जा रही है. एम्बुलेंस, ऑक्सीजन मास्क, स्ट्रेचर की व्यवस्था समेत मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है. मेडिकल टीम की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो उसकी स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल साहू की सलामती के लिए प्रार्थना किया: पूर्व सीएम रमन सिंह ने राहुल साहू की सलामती के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट कू पर राहुल की सलामती के लिए संदेश लिखा

सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या हुआ: सोमवार सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बोरवेल तक पहुंचने के लिए 20 से ज्यादा की होरिजेंटल खुदाई की गई. इस बीच बड़ी चट्टान के आने की वजह से सुरंग बनाने में काफी परेशानी आई. इस चट्टान को काटने के लिए बिलासपुर से ड्रिल मशीन बुलाई गई. इसी मशीन से चट्टान को काटकर राहुल तक पहुंचने के लिए टनल बनाने का काम शुरू हुआ.

रविवार और शनिवार को क्या हुआ: रोबोटिक रेस्क्यू ऑपरेशन का पहला चरण असफल होने के बाद टनल बनाने का काम चालू किया गया. सुरंग बनाने के लिए कुसमुंडा और मनेन्द्रगढ़ के एसईसीएल के अधिकारियों से चर्चा की गई. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला सहित सभी अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: जमीन से 60 फीट नीचे 'सांस' ले रही जिंदगी

राहुल साहू बोरवेल में कैसे गिरा : शुक्रवार 10 जून की दोपहर को राहुल बोरवेल में गिर गया: पिहरीद गांव का राहुल अपने घर के पीछे खेलते समय राहुल शुक्रवार दोपहर को बोरवेल के गड्ढे में गिर गया. जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली देर शाम और रात से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम पिहरीद गांव में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई.

गुजरात से रोबोट इंजीनियर और ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया: राहुल साहू को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल ने राहुल के परिजनों से मुख्यमंत्री की बात कराई. सीएम के निर्देश पर गुजरात से रोबोट इंजीनियर को शनिवार को बुलाया गया. ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 IAS, 2 IPS, 5 एडिशनल SP, 4 SDOP, 5 तहसीलदार, 8 TIऔर 120 पुलिसकर्मी, EE (PWD), EE (PHE), CMHO, 1 सहायक खनिज अधिकारी, NDRF के 32 कर्मी, SDRF से 15 कर्मचारी और होमगार्ड के जवान शामिल हैं.

Last Updated : Jun 14, 2022, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.