रायपुरः छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से धर्मांतरण का मुद्दा (issue of conversion) तूल पकड़ते जा रहा है. बीजेपी लगातार धर्मांतरण (conversion) के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगी है. हाल ही में बीजेपी ने रायपुर के हिन्दू युवक की घर वापसी कराई है. युवक 3 साल पहले ईसाई धर्म में शामिल हो गया था. भाजपा द्वारा इस युवक के घर वापसी कराए जाने के बाद कांग्रेस अब भाजपा को ही आड़े हाथों ले लिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिस युवक की घर वापसी भाजपाइयों ने कराई है, वह तीन साल पहले यानी भाजपा शासन काल में धर्म परिवर्तन किया है. मतलब साफ है कि भाजपा झूठ की राजनीति (BJP lies politics) कर रही है. हमारे शासन काल में किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है. दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है.
छत्तीसगढ़ में गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा भाजपा शासन काल में सबसे अधिक धर्मांतरण- कांग्रेस धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलती है. झूठ की बुनियाद पर राजनीति करती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसी व्यक्ति ने भी धर्म परिवर्तन (Religion change) नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी के लोग हाल ही में एक व्यक्ति की घर वापसी करवाए हैं, लेकिन वह व्यक्ति खुद कह रहा है कि तीन साल पहले उसने धर्मांतरण किया था. मतलब भारतीय जनता पार्टी के शासन काल (Reign of Bharatiya Janata Party) के समय धर्मांतरण हुआ. कहा कि बीजेपी के शासन काल में सबसे अधिक धर्मांतरण हुए हैं. हमारी सरकार आने के बाद इस तरह की गतिविधियां रुकी है. भाजपा केवल राजनीति करना जानती है.
कांग्रेसी मिशनरियों के हाथ बिकेः भाजपावहीं, इस मामले को लेकर भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास (BJP leader Gaurishankar Srivas) का कहना है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा धर्मांतरण (conversion) कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में बढ़ा है. हमारी पार्टी के समय जितने भी लोग कन्वर्ट हुए थे, उन्हें वापस लाने के लिए हम ऑपरेशन घर वापसी (Operation Homecoming) चलाया. बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेता ऑपरेशन घर वापसी के जन नायक रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का एक भी नेता का नाम ये बताएं जो कन्वर्टेड हिंदुओं (converted hindu) को वापस अपने धर्म में लाने का प्रयास कर रहे हों, जबकि असल बात तो यह है कि ये मिशनरियों के हाथ में बीके हुए लोग हैं.
बिलासपुर विधायक को संगठन में मिलने लगी तवज्जो, कांग्रेस के प्रदर्शन में संगठन खेमा दिखा शैलेष पांडेय के इर्द-गिर्द
यह है मामला
भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने हाल ही में लाखेनगर के रहने वाले मुकेश साहू की घर वापसी कराई है. मुकेश पिछले 3 साल से ईसाई धर्म को मानने लगा था. उसने भरे मंच पर रोते हुए कहा था कि प्रार्थना सभा में उसे ईसाई धर्म को मानने और हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों को विसर्जित करने की बात कही थी. जिसके बाद भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण का आरोप लगाया था.