ETV Bharat / city

रमन सिंह पर चढ़ गया आईपीएल का खुमार राहुल पर दिया ये बयान

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा (Raman Singh targets Rahul Gandhi) है. रमन सिंह ने कहा कि ''राहुल गांधी ऐसा कैप्टन है जो ना रन बनाता है और ना ही विकेट लेता है.''

IPL rage climbed on Raman Singh this statement was given on Rahul
रमन सिंह पर चढ़ गया आईपीएल का खुमार राहुल पर दिया ये बयान
author img

By

Published : May 18, 2022, 6:34 PM IST

रायपुर : कांग्रेस की चिंतन शिविर पर रमन सिंह ने चुटकी ली है. रमन सिंह ने कहा कि "2013 में भी जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर रखा गया था. उस समय 13 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी और उस समय भी इनके तीन प्रमुख नेता थे. अब हालत यह हो गई कि 2022 में भी चिंतन शिविर रखा है लेकिन देश में सिर्फ 2 राज्यों में इनकी सरकार है . आज भी इनके प्रमुख नेता वही तीन हैं. राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के मुट्ठी में ही पूरा संगठन अभी भी काम कर रहा है. राहुल गांधी ऐसा कैप्टन है जो ना रन बना रहा है ना विकेट ले रहा है.कांग्रेस पिछले 10 साल से यही चिंता कर रही है कि राहुल को कैप्टन बनाया जाए या नही बनाया जाए.""

सीएम भूपेश को भी घेरा : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा ''भाजपा प्रभारी जब छत्तीसगढ़ आती है तो वह किस से बात करती है , किससे नहीं करती हैं .इसकी सबसे ज्यादा चिंता भूपेश बघेल (Raman also surrounded CM Bhupesh) को है. अब पुरंदेश्वरी के दौरे के पहले मुख्यमंत्री को सूचना भेज दी जाएगी कि वह कब कहां दौरा कर रही हैं ताकि मुख्यमंत्री को चिंता ना हो.''

रमन सिंह पर चढ़ गया आईपीएल का खुमार राहुल पर दिया ये बयान
सीएम के बस्तर दौरे पर बयान : मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "मुख्यमंत्री बस्तर जाएंगे एक फोटो खींच आएंगे. एक बच्चे का इलाज करने के बाद कहेंगे और किसी एक को आवास दिलाने की बात कह देंगे. मुख्यमंत्री किसी भी डेवलपमेंट या कार्य विस्तार योजना की बात अपने प्रवास के दौरान नहीं कहते हैं. सरकार की इतनी बड़ी असफलता है कि आज आदिवासी तेंदूपत्ता खरीदने के लिए अपनी समिति बना लिए हैं. सरकारी समितियों में तेंदूपत्ता बेचने के लिए आदिवासी इंकार कर रहा है . 500 रुपए में 100 गड्डी में बेचना खरीदना शुरू कर दिया है.''''जनता से डर गई है सरकार'' : ''पूरे देश में और पहले भी जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब भी इस तरीके के कानून कभी नहीं बनाया गया है. सरकार अपने विरोध में धरना , प्रदर्शन और जुलूस नहीं चाहती है इसलिए उन्होंने इस तरीके का कानून बनाया है. जनता को फेस करने के लिए सरकार इतनी क्यों डर रही. पूरे प्रदेश में हमने जेल भरो आंदोलन किया और सभी का समर्थन हमें मिला है .मुझे लगता है कि सरकार इसी से घबरा गई है ''क्या है भाजपा की रणनीति : ''प्रधानमंत्री मोदी के सरकार को 8 साल पूरा होने पर 30 मई को राष्ट्रव्यापी सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने का एक अभियान होगा. 26 और 27 मई को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक रखी गई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश , प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी , सह प्रभारी नितिन नवीन शामिल होंगे. 2 दिवसीय बैठक में बूथ कार्य विस्तार योजना की भी समीक्षा की होगी.''

रायपुर : कांग्रेस की चिंतन शिविर पर रमन सिंह ने चुटकी ली है. रमन सिंह ने कहा कि "2013 में भी जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर रखा गया था. उस समय 13 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी और उस समय भी इनके तीन प्रमुख नेता थे. अब हालत यह हो गई कि 2022 में भी चिंतन शिविर रखा है लेकिन देश में सिर्फ 2 राज्यों में इनकी सरकार है . आज भी इनके प्रमुख नेता वही तीन हैं. राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के मुट्ठी में ही पूरा संगठन अभी भी काम कर रहा है. राहुल गांधी ऐसा कैप्टन है जो ना रन बना रहा है ना विकेट ले रहा है.कांग्रेस पिछले 10 साल से यही चिंता कर रही है कि राहुल को कैप्टन बनाया जाए या नही बनाया जाए.""

सीएम भूपेश को भी घेरा : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा ''भाजपा प्रभारी जब छत्तीसगढ़ आती है तो वह किस से बात करती है , किससे नहीं करती हैं .इसकी सबसे ज्यादा चिंता भूपेश बघेल (Raman also surrounded CM Bhupesh) को है. अब पुरंदेश्वरी के दौरे के पहले मुख्यमंत्री को सूचना भेज दी जाएगी कि वह कब कहां दौरा कर रही हैं ताकि मुख्यमंत्री को चिंता ना हो.''

रमन सिंह पर चढ़ गया आईपीएल का खुमार राहुल पर दिया ये बयान
सीएम के बस्तर दौरे पर बयान : मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा "मुख्यमंत्री बस्तर जाएंगे एक फोटो खींच आएंगे. एक बच्चे का इलाज करने के बाद कहेंगे और किसी एक को आवास दिलाने की बात कह देंगे. मुख्यमंत्री किसी भी डेवलपमेंट या कार्य विस्तार योजना की बात अपने प्रवास के दौरान नहीं कहते हैं. सरकार की इतनी बड़ी असफलता है कि आज आदिवासी तेंदूपत्ता खरीदने के लिए अपनी समिति बना लिए हैं. सरकारी समितियों में तेंदूपत्ता बेचने के लिए आदिवासी इंकार कर रहा है . 500 रुपए में 100 गड्डी में बेचना खरीदना शुरू कर दिया है.''''जनता से डर गई है सरकार'' : ''पूरे देश में और पहले भी जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब भी इस तरीके के कानून कभी नहीं बनाया गया है. सरकार अपने विरोध में धरना , प्रदर्शन और जुलूस नहीं चाहती है इसलिए उन्होंने इस तरीके का कानून बनाया है. जनता को फेस करने के लिए सरकार इतनी क्यों डर रही. पूरे प्रदेश में हमने जेल भरो आंदोलन किया और सभी का समर्थन हमें मिला है .मुझे लगता है कि सरकार इसी से घबरा गई है ''क्या है भाजपा की रणनीति : ''प्रधानमंत्री मोदी के सरकार को 8 साल पूरा होने पर 30 मई को राष्ट्रव्यापी सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने का एक अभियान होगा. 26 और 27 मई को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक रखी गई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश , प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी , सह प्रभारी नितिन नवीन शामिल होंगे. 2 दिवसीय बैठक में बूथ कार्य विस्तार योजना की भी समीक्षा की होगी.''
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.