ETV Bharat / city

इंडियन गैंडमास्टर मोहम्मद नूबैरशाह शेख और जर्जिया के ग्रैंडमास्टर पनसूलिया लेवन की सर्वश्रेष्ठ पोजीशन बरकरार - इंडियन गैंडमास्टर मोहम्मद नूबैरशाह शेख

सोमवार को लगभग 150 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट में अपना दिमाग चलाया. इंडियन गैंडमास्टर मोहम्मद नूबैरशाह शेख और जर्जिया के ग्रैंडमास्टर पनसूलिया लेवन अब तक सर्वश्रेष्ठ खेल रहे हैं. 28 सितंबर को आखरी राउंड खेला जाएगा.

International Grandmaster Chess Tournament
इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 1:15 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में आयोजित इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट के आज 8वें दिन लगभग 150 खिलाड़ियों के बीच शतरंज का महामुकाबला जारी है. शह और मात के इस खेल मे नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी पूरी जोर आजमाईस कर रहे हैं. ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में रसिया, उक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ी शामिल है. अभी तक खेले गए टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के इंडियन गैंडमास्टर मोहम्मद नूबैरशाह शेख और जर्जिया के ग्रैंडमास्टर पनसूलिया लेवन सर्वश्रेष्ठ पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं. 28 सितंबर को प्रतियोगिता का आखरी राउंड खेला जाएगा.

International Grandmaster Chess Tournament
इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट

इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंटः आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्वेता सिन्हा ने होटल ग्रैंड इंपीरिया हॉटल पहुंचकर वहां आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही आयोजकों को बेहतर प्रबंधन के लिए सराहना की. इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के के उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल, महासचिव विनोद राठी भी मौजूद थे.

International Grandmaster Chess Tournament Raipur
150 खिलाड़ियों के बीच शतरंज का महामुकाबला

रायपुर में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, छत्तीसगढ़िया अंदाज में इंडिया लीजेंड्स का स्वागत

आज खेले गए टूर्नामेंट के परिणाम

• अजय कार्तिकेन इंटरनेशनल मास्टर तमिल नाडु ने मंगोलिया की ग्रैंड मास्टर वटचुलून तसेग्मेद के साथ ड्रॉ बाजी खेली.

• इंटरनेशनल मास्टर सम्मेद जयकुमार सेटे ने ईरान के इंटरनेशनल मास्टर तहबाज अर्स के साथ ‘‘क्वीन गेम विट‘‘ ‘‘डिक्लाइन‘‘ ओपनिंग करते हुए बाजी को बराबर पर छोड़ दिया.

• छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट मास्टर रवि कुमार को आज क्रोउत्सक कुंडू (2358 रेटिंग) से हार का सामना करना पड़ा.


• फीडर मास्टर वेदांत पनेशर के साथ इंटरनेशनल मास्टर अरुण्यक घोष के साथ क्वीन गेम विद एक्सेट्रेट ओपनिंग करते हुए बाजी को बराबर पर छोड़ा.

• एल. श्री हरि पांडिचेरी और कोउत्सव चटर्जी पश्चिम बंगाल को इटालियन ओपनिंग करते हुए पराजित कर दिया.

• छत्तीसगढ़ के एस धनंजय ने केरला के जिनान जोमोन को काले मोहरों से खेलते हुए हराया.

• छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय खिलाड़ी विनोद कुमार शर्मा ने काले मोहरों से खेलते हुए श्रीलंका के प्रियंका रा-चामिन को तीसरी चाल में पराजित कर दिया.

रायपुर: राजधानी रायपुर में आयोजित इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट के आज 8वें दिन लगभग 150 खिलाड़ियों के बीच शतरंज का महामुकाबला जारी है. शह और मात के इस खेल मे नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी पूरी जोर आजमाईस कर रहे हैं. ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में रसिया, उक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ी शामिल है. अभी तक खेले गए टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के इंडियन गैंडमास्टर मोहम्मद नूबैरशाह शेख और जर्जिया के ग्रैंडमास्टर पनसूलिया लेवन सर्वश्रेष्ठ पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं. 28 सितंबर को प्रतियोगिता का आखरी राउंड खेला जाएगा.

International Grandmaster Chess Tournament
इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट

इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंटः आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्वेता सिन्हा ने होटल ग्रैंड इंपीरिया हॉटल पहुंचकर वहां आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही आयोजकों को बेहतर प्रबंधन के लिए सराहना की. इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के के उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल, महासचिव विनोद राठी भी मौजूद थे.

International Grandmaster Chess Tournament Raipur
150 खिलाड़ियों के बीच शतरंज का महामुकाबला

रायपुर में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, छत्तीसगढ़िया अंदाज में इंडिया लीजेंड्स का स्वागत

आज खेले गए टूर्नामेंट के परिणाम

• अजय कार्तिकेन इंटरनेशनल मास्टर तमिल नाडु ने मंगोलिया की ग्रैंड मास्टर वटचुलून तसेग्मेद के साथ ड्रॉ बाजी खेली.

• इंटरनेशनल मास्टर सम्मेद जयकुमार सेटे ने ईरान के इंटरनेशनल मास्टर तहबाज अर्स के साथ ‘‘क्वीन गेम विट‘‘ ‘‘डिक्लाइन‘‘ ओपनिंग करते हुए बाजी को बराबर पर छोड़ दिया.

• छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट मास्टर रवि कुमार को आज क्रोउत्सक कुंडू (2358 रेटिंग) से हार का सामना करना पड़ा.


• फीडर मास्टर वेदांत पनेशर के साथ इंटरनेशनल मास्टर अरुण्यक घोष के साथ क्वीन गेम विद एक्सेट्रेट ओपनिंग करते हुए बाजी को बराबर पर छोड़ा.

• एल. श्री हरि पांडिचेरी और कोउत्सव चटर्जी पश्चिम बंगाल को इटालियन ओपनिंग करते हुए पराजित कर दिया.

• छत्तीसगढ़ के एस धनंजय ने केरला के जिनान जोमोन को काले मोहरों से खेलते हुए हराया.

• छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय खिलाड़ी विनोद कुमार शर्मा ने काले मोहरों से खेलते हुए श्रीलंका के प्रियंका रा-चामिन को तीसरी चाल में पराजित कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.