ETV Bharat / city

रायपुर में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:10 PM IST

Inter state ganja smuggler arrested in Raipur: रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने गांज तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ लाख रुपये का गांजा पकड़ा है.

inter state ganja smuggler arrested in Raipur
रायपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है. टिकरापारा थाना अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर टिकरापारा पुलिस और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पचपेड़ी नाका ब्रिज के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना पता दिल्ली का बताया. उसके पास से पुलिस ने 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 20 बी के तहत कार्यवाही की है.



गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है. कहीं जाने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने प्रभारी एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट और टिकरापारा थाना प्रभारी को गांजा तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए गए थे".

रायपुर में अलग-अलग स्थानों से सट्टेबाज और साइबर ठग गिरफ्तार

कोंडागांव से गांजा लाकर गोंदिया में खपाने की थी तैयारी: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन कुमार मिश्रा निवासी नई दिल्ली का होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।. जिस पर आरोपी अमन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया. गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांजा कोंडागांव से लाकर महाराष्ट्र के गोंदिया में खपाने की तैयारी में था.

एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद लगातार की जा रही है कार्रवाई: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम और सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम मुखबीर और पेट्रोलिंग कर नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.


रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है. टिकरापारा थाना अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर टिकरापारा पुलिस और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पचपेड़ी नाका ब्रिज के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना पता दिल्ली का बताया. उसके पास से पुलिस ने 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 20 बी के तहत कार्यवाही की है.



गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है. कहीं जाने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने प्रभारी एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट और टिकरापारा थाना प्रभारी को गांजा तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए गए थे".

रायपुर में अलग-अलग स्थानों से सट्टेबाज और साइबर ठग गिरफ्तार

कोंडागांव से गांजा लाकर गोंदिया में खपाने की थी तैयारी: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन कुमार मिश्रा निवासी नई दिल्ली का होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।. जिस पर आरोपी अमन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया. गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांजा कोंडागांव से लाकर महाराष्ट्र के गोंदिया में खपाने की तैयारी में था.

एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद लगातार की जा रही है कार्रवाई: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम और सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम मुखबीर और पेट्रोलिंग कर नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.