ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा देने की पहल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों का सम्मान किया.साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा देने की पहल
छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा देने की पहल
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 1:24 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के कॉन्क्लेव हॉल में आयोजित श्रमवीर सम्मान 2022-23 समारोह में शिरकत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के लिए जल्द पहल की जाएगी. पत्रकारों की इस मांग का अध्ययन कर शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा. वर्तमान में मरीजों के इलाज के लिए सहायता उपलब्ध कराने राज्य शासन द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है. ये देखेंगे कि पत्रकारों को इन योजनाओं के माध्यम से कव्हर किया जा सकता है या नहीं .या फिर इसके लिए बजट में अलग से मद का प्रावधान करने की आवश्यकता पड़ेगी. इस संबंध में जो भी कदम उठाने होंगे वे अवश्य उठाए जाएंगे. जरूरी हुआ तो विधानसभा में भी इसे (initiative to provide health insurance to journalists of Chhattisgarh )लाएंगे.

61 पत्रकारों का सम्माान : सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकॉर्ड 109 घंटे जीवंत कव्हरेज करने वाले 61 पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की छत्तीसगढ़ इकाई ने किया था. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर, भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. हिमांशु द्विवेदी, गोपाल वोरा और मोहसिन अली सोहेल सहित संघ के अनेक पदाधिकारी और सदस्य पत्रकार उपस्थित थे.

शीतकालीन सत्र में लाएंगे सुरक्षा कानून : मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र या बजट सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Act Chhattisgarh) लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जो प्रथमिकताएं थी उनके क्रम में परिवर्तन हुआ है. लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी प्राथमिकता में शामिल है और बहुत जल्द लागू करने के लिए हम प्रयासरत हैं. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की अध्यक्षता इस संबंध में गठित की गई कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं. इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है.

पत्रकार का जीवन है कठिन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि "एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी. अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने से पत्रकारों को घटना स्थल पर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों का जीवन बड़ा कठिन होता है. उनमें एक जुनून होता है कि पत्रकारिता करनी है, लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल पत्रकारिता में स्थापित होना होता है.''

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के कॉन्क्लेव हॉल में आयोजित श्रमवीर सम्मान 2022-23 समारोह में शिरकत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के लिए जल्द पहल की जाएगी. पत्रकारों की इस मांग का अध्ययन कर शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा. वर्तमान में मरीजों के इलाज के लिए सहायता उपलब्ध कराने राज्य शासन द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है. ये देखेंगे कि पत्रकारों को इन योजनाओं के माध्यम से कव्हर किया जा सकता है या नहीं .या फिर इसके लिए बजट में अलग से मद का प्रावधान करने की आवश्यकता पड़ेगी. इस संबंध में जो भी कदम उठाने होंगे वे अवश्य उठाए जाएंगे. जरूरी हुआ तो विधानसभा में भी इसे (initiative to provide health insurance to journalists of Chhattisgarh )लाएंगे.

61 पत्रकारों का सम्माान : सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकॉर्ड 109 घंटे जीवंत कव्हरेज करने वाले 61 पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की छत्तीसगढ़ इकाई ने किया था. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर, भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. हिमांशु द्विवेदी, गोपाल वोरा और मोहसिन अली सोहेल सहित संघ के अनेक पदाधिकारी और सदस्य पत्रकार उपस्थित थे.

शीतकालीन सत्र में लाएंगे सुरक्षा कानून : मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र या बजट सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Act Chhattisgarh) लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जो प्रथमिकताएं थी उनके क्रम में परिवर्तन हुआ है. लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी प्राथमिकता में शामिल है और बहुत जल्द लागू करने के लिए हम प्रयासरत हैं. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस की अध्यक्षता इस संबंध में गठित की गई कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं. इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है.

पत्रकार का जीवन है कठिन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि "एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी. अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने से पत्रकारों को घटना स्थल पर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों का जीवन बड़ा कठिन होता है. उनमें एक जुनून होता है कि पत्रकारिता करनी है, लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल पत्रकारिता में स्थापित होना होता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.