रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हाल के एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 10 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है. सोमवार को रायपुर में कोरोना के 222 नए संक्रमित मरीज पाए गए. इसे रायपुर में कोरोना विस्फोट के रूप में देखा जा रहा है. सिर्फ रायपुर आईआईटी कैंपस में कोरोना के 63 संक्रमित स्टूडेंट मिल गए हैं. इससे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोविड के भयावह होती स्थिति का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
आईआईटी कैंपस क्वॉरेंटाइन जोन में तब्दील
आईआईटी कैंपस में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे कैंपस को क्वॉरेंटाइन जोन में बदल दिया गया है. स्वास्थ विभाग ने सभी स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल किट्स भेज दिया है. स्टूडेंट्स की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है. छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर तक संक्रमित मरीजों की संख्या 30-40 थी. 26 दिसंबर से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हुई. वह सोमवार तक 698 तक पहुंच गई. राहत यह है कि हाल के दिनों में कोरोना के किसी संक्रमित की मौत महामारी की चपेट में आने से नहीं हुई है.
हवाई यात्रा में गिरावट
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रकोप का असर हवाई यात्रा पर दिख रहा है. एक सप्ताह में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या घटी है. 20 से 26 दिसंबर तक राजधानी से कुल 394 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी. इसमें 48068 यात्रियों ने यात्रा किया. जबकि 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक कुल 380 फ्लाइटों ने उड़ान भरी जिसमें 41988 यात्रियों ने ही यात्रा की. एक ही सप्ताह में करीब छह हजार यात्रियों की संख्या में गिरावट को कोरोना के प्रकोप के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.
यहां बनाए गए हैं छत्तीसगढ़ के जिलों में हॉटस्पॉट
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए पांच जिलों में हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जा चुका है. इनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा का नाम शामिल है. मौजूदा समय में पूरे प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1942 है. इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में 515 हैं. बिलासपुर में 364, रायगढ़ में 357, कोरबा में 134 और दुर्ग में 152 मरीजों की पहचान की गई है.
छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज
डेट | संक्रमित मरीज | एक्टिव मरीज | पॉजिटिविटी दर |
26 दिसंबर | 46 | 330 | 0.41% |
27 दिसंबर | 49 | 345 | 0.23% |
28 दिसंबर | 69 | 393 | 0.30% |
29 दिसंबर | 106 | 463 | 0.45% |
30 दिसंबर | 150 | 597 | 0.61% |
31 दिसंबर | 190 | 769 | 0.75% |
1 जनवरी | 279 | 1017 | 1.18% |
2 जनवरी | 290 | 1273 | 1.81% |
3 जनवरी | 698 | 1942 | 2.52% |
छत्तीसगढ़ में कोरोना बचाव पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी कर रखा है. इनमें ऑक्सीजन के 4426 बेड्स , आईसीयू के 907 बेड्स, एच्डीयू के 600 बेड्स और 36000 नार्मल बेड हैं. कोरोना मरीजों की सुविधा में 76 ऑक्सीजन प्लांट कार्य कर रहे हैं. 37 ऑक्सीजन प्लांट पर अभी भी काम चल रहा है. राज्य में 8400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 723 वेंटिलेटर की सुविधा है.
Children vaccination update on Chhattisgarh: पहले दिन 1.86 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका
छत्तीसगढ़ के सिर पर संक्रमण का खतरा
देश के 23 राज्यों नें कोरोना के नया वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीज पाए जा चुके हैं. छत्तीसगढ़ के निकटवर्ती महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी ओमीक्रोन के मरीज मिल चुके हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ के सिर पर भी संकट मंडरा रहा है और यहां के लोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन को खासा सतर्कता बरतने की जरूरत है.
यह हो सकते हैं लक्षण
चिकित्सकों का कहना है कि ओमीक्रोन की फैलाव क्षमता अधिक है. पुराना वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस से उसके लक्षण अलग हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट सीधे फेंफड़े को प्रभावित करता है. जिसमें सर्दी, खांसी, वायरल, सांस लेने में तकलीफ आदि हो सकता है. जबकि ओमीक्रोन हल्के काम में भी थकावट, हल्की सर्दी खांसी, हल्का फीवर, बदन और मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन या खिंचाव शामिल है.