दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दादी पोते की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है. छट्टी कार्यक्रम में जाने के दौरान हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार भी घायल हुआ है. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
दुर्ग में सड़क हादसे में दादी पोते की मौत: जेवरा सिरसा चौकी के कचांदूर पुल के पास पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार तीनों घायलों को जेवरा सिरसा चौकी के डायल 112 में पदस्थ दीपक जॉन ने जिला अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने दादी और पोते को मृत घोषित कर दिया. बाइक चालक हेमन्त साहू का इलाज जारी है. मृतकों में ललिता साहू व 8 साल के सोहन साहू के रूप में शिनाख्त हुई है. जो उतई थाना सेलूद ढोर के रहने वाले थे और परिचितों से मिलने सिरसा गए थे. वहां से छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने उमदा जा रहे थे. इसी दौरान कचांदूर पुल के पास सामने से आ रहा पिकअप वाहन CG07T1357 ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दादी-पोता की दर्दनाक मौत हो गई.
धमतरी में सड़क हादसे ने ली दो की जान, तीसरा गंभीर
दुर्ग में पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी: जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि 'घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बाइक सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. जंहा डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की जान बचाई गई. पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.