रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 से 28 अगस्त तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले सदन की तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत विधानसभा परिसर पहुंचे. कोरोना संक्रमण के खतरें के मद्देनजर सदन की बैठक व्यवस्था में खास बदलाव किए गए हैं. इसके बाद दो विधायकों के बीच कांच की एक दीवार लगा दी गई है. इस कांच की वजह से विधायक एक-दूसरे से सीधे संपर्क में नहीं रहेंगे. इस बैठक व्यवस्था पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष की सराहना की है.
-
जिससे सभी विधायक सुरक्षित रहे, आज श्री महंत जी ने आगामी सत्र की तैयारी में सदन के कार्यों को देखा, विधानसभा परिसर में, स्पीकर साहब के निर्देश पर सदन की सभी सीटों के बीच सुरक्षित पार्टीशन करवाया व सदन की नई व्यवस्था का निरीक्षण किया। माननीय अध्यक्ष जी के इस प्रयास की सराहना करता
— shailesh pandey (@shailesh30cvru) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिससे सभी विधायक सुरक्षित रहे, आज श्री महंत जी ने आगामी सत्र की तैयारी में सदन के कार्यों को देखा, विधानसभा परिसर में, स्पीकर साहब के निर्देश पर सदन की सभी सीटों के बीच सुरक्षित पार्टीशन करवाया व सदन की नई व्यवस्था का निरीक्षण किया। माननीय अध्यक्ष जी के इस प्रयास की सराहना करता
— shailesh pandey (@shailesh30cvru) August 10, 2020जिससे सभी विधायक सुरक्षित रहे, आज श्री महंत जी ने आगामी सत्र की तैयारी में सदन के कार्यों को देखा, विधानसभा परिसर में, स्पीकर साहब के निर्देश पर सदन की सभी सीटों के बीच सुरक्षित पार्टीशन करवाया व सदन की नई व्यवस्था का निरीक्षण किया। माननीय अध्यक्ष जी के इस प्रयास की सराहना करता
— shailesh pandey (@shailesh30cvru) August 10, 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाना है, इसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में सीट के बीच ग्लास का पार्टीशन लगवा दिया है. चरणदास महंत सोमवार को सदन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विधानसभा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग संबंधित उपायों को 20 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए.
बिलासपुर विधायक ने की सराहना
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष के इस प्रयास की सराहना की है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं. अब तक किसी भी राज्य ने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए पूरे विधानसभा में बैठने की व्यवस्था कर रहे हैं. चरणदास महंत ने आगामी सत्र की तैयारी में सदन के कार्यों को देखा, विधानसभा परिसर में, स्पीकर के निर्देश पर सदन की सभी सीटों के बीच सुरक्षित पार्टीशन करवाया और सदन की नई व्यवस्था का निरीक्षण किया.