कवर्धा: कबीरधाम पुलिस जिले में नशाखोरी को रोकने लगातार कारवाई कर रही है. नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है. इसके बावजूद जिले में नशे का कारोबार जोरों पर है. नशे के सौदागर नाबालिग और युवा पीढ़ी को अपना शिकार बना रहे हैं. जिन पर पुलिस एक्शन ले रही है.
सॉल्यूशन बेचते साइकिल स्टोर संचालक पकड़ाया: बुधवार को कबीरधाम पुलिस ने पिपरिया नगर पंचायत के छोटे बजार स्थित साइकिल स्टोर संचालक को नाबालिग को सॉल्यूशन बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ओमंग देवांगन हैं. जो नाबालिगों को नशा के लिए सॉल्यूशन महंगे कीमत में बेच रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कारवाई कर आरोपी को पकड़ा है. उसके पास से 202 सॉल्यूशन बरामद हुआ है.
एसएसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि कबीरधाम जिले में नशाखोरी को रोकने लगातार कारवाई कर रही है. ये देखा गया कि नाबालिग सूखे नशे का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये सॉल्यूशन साइकिल रिपेयरिंग दुकानों में मिलता है. साइकिल रिपेयरिंग दुकान संचालकों से अपील की गई कि सॉल्यूशन जिस काम के लिए लाया जा रहा है, उसी के लिए यूज किया जाए. किसी नाबालिग को नहीं बेचना है.
साइकिल स्टोर में नशे का सामान: पुलिस की समझाइश के बाद भी साइकिल रिपेयरिंग दुकान वाले सॉल्यूशन बेच रहे थे. पिपरिया थाना में अमर साइकिल स्टोर में ओमंग देवांगन नाम के व्यक्ति के पास बड़ी संख्या में सॉल्यूशन मिला है, जिसे वह नाबालिग को बेच रहा था. आरोपी के पास से 202 सॉल्यूशन जब्त किया गया. आरोपी साइकिल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया. आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
साइकिल दुकान वालों को चेतावनी: कबीरधाम पुलिस ने सभी साइकिल स्टोर्स या साइकिल रिपेयरिंग करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. एसएसपी ने कहा कि ऐसा काम ना करें. युवा पीढ़ी के लिए ये बहुत घातक है. पुलिस का सहयोग नहीं करने पर कड़ी कारर्वाई की जाएगी.
दुर्ग पुलिस ने नशे के सौदागरों को पकड़ा: इधर दुर्ग पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जामुल क्षेत्र के कुरूद अटल आवास में की गई. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9.3 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया. इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, मोबाइल फोन और अन्य सामान, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹90,500 आंकी गई है. एडिशनल एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह और विजेंद्र पासवान के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी नशे के कारोबार में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और हेरोइन की तस्करी करते थे.