रायपुर : राजधानी के उरला थाना अंतर्गत पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. तस्करों के पास से पुलिस ने 50 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही (Ganja worth five lakhs seized in Raipur) है. गांजा तस्कर गांजे की तस्करी ओडिशा से उत्तर प्रदेश में करते थे . उरला पुलिस ने धारा 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
बच्चों से तस्करी में मदद : उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि ''उरला थाना अंतर्गत सरोरा चौक के पास मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा तस्करी में नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करते (ganja smuggling case from children in raipur) थे. लगभग 5 दिन पहले गांजा को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की थी. वहीं से इनपुट मिलने के बाद इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस क्या कर रही है कार्रवाई : एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल और क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी के दिशा निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को 3 आरोपियों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. इनके कब्जे से उरला पुलिस ने 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
कैसे करते थे तस्करी : उरला पुलिस ने बताया कि कुछ संदिग्ध किस्म के लोग बैग में काफी सामान रखकर बस का इंतजार कर रहे थे. संभावना जताई गई कि उक्त बैग में गांजा हो सकता है. उरला पुलिस ने घेराबंदी करके बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर से गांजा निकला. जिसके बाद गांजा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- रायपुर में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार , ट्रक समेत 480 किलो गांजा जब्त
कहां के रहने वाले हैं आरोपी : गिरफ्तार हुए गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश के गडोली के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और इलाहाबाद में तीन से चार बार गांजा की सप्लाई ओडिशा के अलग-अलग क्षेत्रों से करते थे. गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी रमेश कुमार जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर है वो भी गिरफ्तार हो गया है.