रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी थाने में घर में काम करने वाली के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. लगभग सालभर पहले कोरोना से मौत हो चुके शख्स की पत्नी का दावा उन्हीं के घर में काम करने वाली कर रही थी. मृतक के घर वालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई (fraud case registered in Gudhiyari police station ) है. गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी रामेश्वरी अग्रवाल के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है.
गुढ़ियारी की रहने वाली (मृतक राकेश अग्रवाल की मां ) उषा अग्रवाल ने गुढ़ियारी थाने में अपने घर और दुकान में काम करने वाली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. थाने के सब इंस्पेक्टर जीपी पाठक ने बताया कि साल 2014 में मृतक राकेश अग्रवाल ने अपने घर और दुकान में काम करने के लिए रामेश्वरी अग्रवाल नाम की एक महिला को काम पर रखा था. वो उन्हीं के घर के ही एक कमरे में रहती थी. उसका 18 साल का बेटा भी था. जिसकी 2019 में हत्या हो गई थी.
IPS दीपांशु काबरा बनाए गए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,16 IAS अधिकारियों का भी हुआ तबादला
आरोपी महिला की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि 'राकेश अग्रवाल की मौत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 21 अप्रैल 2021 को हो गई थी. इसके बाद 21 जून को घर में काम करने वाली रामेश्वरी अग्रवाल ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर विवाह प्रमाण पत्र बनाया और मृतक की पत्नी होने का दावा करने लगी. मामले में आरोपी महिला पर धारा 420, 467, 468 और 671 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी महिला फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.