ETV Bharat / city

murder in raipur: पंजाब के युवक का रायपुर में मर्डर, अवैध संबंध में दोस्त ने ही किया कत्ल - punjab youth body found in raipur

murder in raipur: रायपुर में पंजाब के एक युवक की हत्या हुई है. मृतक का नाम मनोज बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के आरोपी दुलेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध की वजह से यह हत्या हुई है. आरोपी की पत्नी और मनोज के बीच अवैध संबंध था. इसलिए उसने पहले मनोज को शराब पिलाई और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Fortune Company employee murdered in raipur
पंजाब के युवक की रायपुर में मिली लाश
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 5:13 PM IST

रायपुर: पंजाब के रहने वाले मनोज की हत्या रायपुर के घरसींवा में हुई है. मनोज का दोस्त ही इस मर्डर कांड का आरोपी निकला है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चलते यह हत्या हुई है. आरोपी दुलेश्वर जो मनोज का दोस्त है. उसने मनोज को पहले शराब पिलाई. फिर गला घोंटकर नाले में लाश फेंक दी. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी से मनोज का अवैध संबंध था. दुलेश्वर और मनोज फार्च्यून कंपनी में एक साथ काम करते थे. घटना के दिन दोनों फैक्ट्री से निकले फिर आरोपी ने मनोज को शराब पिलाई और उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया.

दो दिन से युवक था लापता

पुलिस ने आरोपी दुलेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरिया सरकारी अस्पताल में बच्चों को मिल रहा मौत का सर्टिफिकेट, लापरवाही से 21 दिनों में दूसरे नवजात की मौत

आधार कार्ड से हुई शव की पहचान

युवक का शव मोहंदा खार इलाके में आज सुबह मिला. लाश के पास से पुलिस को एक आधार कार्ड मिला. जिससे मृतक की पहचान हो सकी. मृतक लुधियाना के अलोल का रहने वाला था. मनोज की नाक और मुंह से खून बह रहा था.

रायपुर: पंजाब के रहने वाले मनोज की हत्या रायपुर के घरसींवा में हुई है. मनोज का दोस्त ही इस मर्डर कांड का आरोपी निकला है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चलते यह हत्या हुई है. आरोपी दुलेश्वर जो मनोज का दोस्त है. उसने मनोज को पहले शराब पिलाई. फिर गला घोंटकर नाले में लाश फेंक दी. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी से मनोज का अवैध संबंध था. दुलेश्वर और मनोज फार्च्यून कंपनी में एक साथ काम करते थे. घटना के दिन दोनों फैक्ट्री से निकले फिर आरोपी ने मनोज को शराब पिलाई और उसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया.

दो दिन से युवक था लापता

पुलिस ने आरोपी दुलेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरिया सरकारी अस्पताल में बच्चों को मिल रहा मौत का सर्टिफिकेट, लापरवाही से 21 दिनों में दूसरे नवजात की मौत

आधार कार्ड से हुई शव की पहचान

युवक का शव मोहंदा खार इलाके में आज सुबह मिला. लाश के पास से पुलिस को एक आधार कार्ड मिला. जिससे मृतक की पहचान हो सकी. मृतक लुधियाना के अलोल का रहने वाला था. मनोज की नाक और मुंह से खून बह रहा था.

Last Updated : Jan 16, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.