रायपुर : नेहरू मेडिकल कॉलेज में 22 से 26 मार्च तक ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन मुंबई और दिल्ली के एक्सपर्ट प्रशिक्षण दे रहे हैं. रायपुर के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ऑर्गन निकालने से लेकर उसे संरक्षित करने और ट्रांसप्लांट करने की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
Corona Blast की आशंका: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में उमड़ी भीड़
पांच दिवसीय ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेमिनार का आयोजन
इस सेमिनार में सभी हॉस्पिटल जहां लाइव डोनर ट्रांसप्लांट अभी चालू है और कैडेबर ट्रांसप्लांट में भी काम करना चाहते उन हॉस्पिटल से पार्टिसिपेंट्स को बुलाया गया है. जो अन्य डॉक्टर भी आना चाहे और अटेंड करना चाहे वो भी अटेंड कर सकते हैं. सेमिनार में 50 डॉक्टरों को एक साथ बैठाने का इंतजाम किया था, लेकिन हॉल बड़ा होने से 100 डॉक्टर एक साथ सेमिनार अटेंड कर सकते हैं. सेमिनार सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक चलेगा. लेक्चर और प्रेजेंटेशन इसमें दिखाई देंगे. कुछ लोग इसमें दिल्ली से भी जुड़ेंगे.
राज्य में शुरू हो सकती है मृतक अंग के अंगदान की प्रक्रिया
स्वास्थ्य संचनालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ श्रीकांत राजिमवाले ने बताया कि अब तक हमारे राज्य में मृतक लोगों के अंगदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. उसे को शुरू करने के लिए मुंबई से रोटो की टीम रायपुर पहुंची हुई है. ये टीम इस फील्ड में 20 साल से काम कर रही है. इससे यहां से स्टाफ और डॉक्टरों को बेहरत ट्रेनिंग और गाइडेंस मिलेगी. यहां जो टेक्निकल डिफिकल्टीज थी उसे भी ठीक किया जाएगा. उम्मीद है कि आने वाले 2-3 महीनों में राज्य में मृतक अंग के अंगदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.