रायपुर: रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया. निजी कंपनी कोटवा एग्री साइंस के राइस रिसर्च सेंटर पर आग (Fire breaks out at Rice Research Center) लग गई. जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से कंटेनर में रखें लाखो रुपये के नेट बैग और तिरपाल जलकर स्वाहा हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना मुजगहन थाना और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन अब तक इस मामले में किसी तरह की कोई लिखित शिकायत मुजगहन थाने में दर्ज नहीं की गई है. राइस रिसर्च सेंटर के स्टाफ के द्वारा इसकी सूचना कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.
लाखों रुपए के नेट बैग और तिरपाल जलकर खाक: मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि "मुजगहन थाना क्षेत्र में काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के पास कोटवा एग्री साइंस के राइस रिसर्च सेंटर (Rice Research Center in Raipur)में अचानक आग लग गई. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा है. आगजनी की इस घटना में कोटवा एग्री साइंस कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है."
यह भी पढ़ें: रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, दिग्गज क्रिकेटरों का बल्ला बोलेगा
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू: कोटवा एग्री साइंस के इस राइस रिसर्च सेंटर के 4 कमरों में भारी मात्रा में नेट बैग और तिरपाल रखा हुआ था. शॉर्ट सर्किट होने के बाद यहां के चारों कमरे में आग फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना मुजगहन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन अब तक कोटवा एग्री साइंस के मालिक के द्वारा किसी तरह की कोई लिखित सूचना मुजगहन थाने में नहीं दी गई है.