रायपुर: राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंदियों के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट में एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है. घायल बंदी पर आरोपियों ने ब्लेड से हमला किया है. इधर जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है. (Fight between prisoners in Raipur )
क्या है पूरा मामला: राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंदियों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट के आरोप में बंद दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. जिस बंदी पर आरोपियों ने ब्लेड से वार किया है. वह एक दिन पहले ही आर्म्स एक्ट में दाखिल हुआ था. सिविल लाइन पुलिस ने घायल बंदी राम अवतार तिवारी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. जिसे मारपीट के आरोप में जेल में बंद राहुल आहूजा और उमेश ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया. जेल सूत्रों के मुताबिक मारपीट उस वक्त हुई जब पेशी के लिए बंदियों को कोर्ट लाने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच राम तिवारी बाथरूम जाने के लिए निकला था. तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया.
bhilai ranjit murder case : परिवार का आरोप 8 नहीं 18 ने बेटे को मारा
हाल में जेल से छूटा था घायल: रायपुर सेंट्रल जेल के जेलर उत्तम पटेल ने बताया " राम तिवारी के साथ कुछ बंदियों ने मारपीट की है. राम तिवारी दो दिन पहले एनडीपीएस एक्ट में जेल से रिहा हुआ था. उसके दूसरे दिन राम तिवारी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल दाखिल हुआ है. मारपीट के आरोप में बंद कुछ बंदियों के साथ उसका विवाद हुआ है. जेल प्रबंधन मामले की जांच में जुट गई है."