ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में पचास नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा - CM Bhupesh Baghel tweet

छत्तीसगढ़ में पचास नए स्वामी आत्मानंद स्कूल (swami atmanand english medium schools ) सरकार खोलने जा रही है. जिसके बाद अब प्रदेश में इन स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 221 हो जाएगी.

Fifty new swami atmanand schools in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पचास नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 1:30 PM IST

रायपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए जबरदस्त रुझान देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 50 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस संबंध में घोषणा (CM Bhupesh Baghel tweet) की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “आगे भी जितनी जरूरत होगी उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे. बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’’

34,652 सीटों के लिए डेढ़ लाख आवेदन : वर्तमान में प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल (swami atmanand english medium schools) में प्रवेश के लिए होड़ मची है. प्रदेश के 171 स्कूलों में से 126 स्कूलों के 34 हजार 652 सीटों के लिए तकरीबन डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. अकेले रायपुर जिले में संचालित 9 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जबकि रायपुर जिले में संचालित इन स्कूलों में कुल उपलब्ध सीटों की संख्या दो हजार है. इसी तरह राज्यभर में संचालित कुल 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक-एक सीट के पीछे कई गुना अधिक आवेदन मिले हैं.

अब एक कक्षा में 50 सीट : राज्य में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए भारी भीड़ और पालकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इसी महीने 14 अप्रैल को इन स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों की प्रवेश के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए (CM Bhupesh Baghel announced) थे. अब तक इन स्कूलों में 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब प्रत्येक कक्षा में 50-50 सीट कर दिया गया है. कलेक्टरों को पत्र जारी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की ओर से राज्य से सभी जिला कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- स्वामी आत्मानंद स्कूल में अब मिलेगा 50 बच्चों को प्रवेश

पत्र में क्या : इस पत्र के माध्यम से कलेक्टरों को जिला में संचालित शासकीय स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में परिवर्तित करने संबंधी प्रस्ताव मंगाए गए हैं. कलेक्टरों को तीन दिवस के भीतर इस संबंध में अपने प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. कलेक्टरों से कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि प्रस्तावित स्कूलों में आवश्यक रिनोवेशन एवं शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य 15 जून के पूर्व पूरा कर लिया जाए, जिससे शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जा सके. साथ ही कहा गया है कि वर्तमान में हिन्दी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई उसी स्कूल में जारी रखी जाएगी. आवश्यकता होने पर इन स्कूलों में कक्षाएं दो पालियों में लगाई जा सकती हैं.

क्या है स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना : सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भविष्य में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम से स्कूल खोलने की पहल की है. शैक्षणिक सत्र 2019-20 से राजधानी रायपुर में राज्य शासन की ओर से तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल से इसकी शुरुआत की गई. इसके कुछ ही समय बाद 52, फिर 119 और वर्तमान में 171 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. अब आगामी शिक्षा सत्र 2022-23 से 50 नए स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे.

रायपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए जबरदस्त रुझान देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 50 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस संबंध में घोषणा (CM Bhupesh Baghel tweet) की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “आगे भी जितनी जरूरत होगी उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे. बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’’

34,652 सीटों के लिए डेढ़ लाख आवेदन : वर्तमान में प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल (swami atmanand english medium schools) में प्रवेश के लिए होड़ मची है. प्रदेश के 171 स्कूलों में से 126 स्कूलों के 34 हजार 652 सीटों के लिए तकरीबन डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. अकेले रायपुर जिले में संचालित 9 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जबकि रायपुर जिले में संचालित इन स्कूलों में कुल उपलब्ध सीटों की संख्या दो हजार है. इसी तरह राज्यभर में संचालित कुल 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक-एक सीट के पीछे कई गुना अधिक आवेदन मिले हैं.

अब एक कक्षा में 50 सीट : राज्य में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए भारी भीड़ और पालकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इसी महीने 14 अप्रैल को इन स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों की प्रवेश के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए (CM Bhupesh Baghel announced) थे. अब तक इन स्कूलों में 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब प्रत्येक कक्षा में 50-50 सीट कर दिया गया है. कलेक्टरों को पत्र जारी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की ओर से राज्य से सभी जिला कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- स्वामी आत्मानंद स्कूल में अब मिलेगा 50 बच्चों को प्रवेश

पत्र में क्या : इस पत्र के माध्यम से कलेक्टरों को जिला में संचालित शासकीय स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में परिवर्तित करने संबंधी प्रस्ताव मंगाए गए हैं. कलेक्टरों को तीन दिवस के भीतर इस संबंध में अपने प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. कलेक्टरों से कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि प्रस्तावित स्कूलों में आवश्यक रिनोवेशन एवं शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य 15 जून के पूर्व पूरा कर लिया जाए, जिससे शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जा सके. साथ ही कहा गया है कि वर्तमान में हिन्दी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई उसी स्कूल में जारी रखी जाएगी. आवश्यकता होने पर इन स्कूलों में कक्षाएं दो पालियों में लगाई जा सकती हैं.

क्या है स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना : सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भविष्य में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम से स्कूल खोलने की पहल की है. शैक्षणिक सत्र 2019-20 से राजधानी रायपुर में राज्य शासन की ओर से तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल से इसकी शुरुआत की गई. इसके कुछ ही समय बाद 52, फिर 119 और वर्तमान में 171 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. अब आगामी शिक्षा सत्र 2022-23 से 50 नए स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.