ETV Bharat / city

EXCLUSIVE : PET टॉपर मिहिर ने बताया सफलता का राज - टॉपर मिहिर बानी से खास बातचीत

PET टॉपर मिहिर बानी ने ETV भारत से खास बातचीत की.

मिहिर बानी, PET टॉपर
author img

By

Published : May 31, 2019, 10:13 PM IST

Updated : May 31, 2019, 10:19 PM IST

रायपुर : PET की परीक्षा में टॉप करने वाले मिहिर बानी ने ETV भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया का उपयोग अपने फायदे के लिए किया जाना चाहिए'.

PET टॉपर से ETV भारत ने की खास बातचीत

मिहिर ने कहा कि, 'पढ़ाई के दौरान माता-पिता ने उन पर कभी कोई प्रेशर नहीं डाला साथ ही उन्हें जब जरूरत पड़ी परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. उन्हें घूमने से ले जाने से लेकर उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा गया'.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन पढ़ाई के लिए वो वॉट्सएप के जरिए टीचर्स और स्टूडेंट्स के साथ टच में जरूर रहते थे साथ ही यूट्यूब के जरिए डाउट भी क्लीयर करते थे'.

मिहिर ने कहा कि, 'परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने पुराने पेपर देखे और उसके हिसाब से ही तैयारी की और उन्हें सफलता मिली'.

रायपुर : PET की परीक्षा में टॉप करने वाले मिहिर बानी ने ETV भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया का उपयोग अपने फायदे के लिए किया जाना चाहिए'.

PET टॉपर से ETV भारत ने की खास बातचीत

मिहिर ने कहा कि, 'पढ़ाई के दौरान माता-पिता ने उन पर कभी कोई प्रेशर नहीं डाला साथ ही उन्हें जब जरूरत पड़ी परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. उन्हें घूमने से ले जाने से लेकर उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा गया'.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन पढ़ाई के लिए वो वॉट्सएप के जरिए टीचर्स और स्टूडेंट्स के साथ टच में जरूर रहते थे साथ ही यूट्यूब के जरिए डाउट भी क्लीयर करते थे'.

मिहिर ने कहा कि, 'परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने पुराने पेपर देखे और उसके हिसाब से ही तैयारी की और उन्हें सफलता मिली'.

Intro:3105_RPR_PRIYA_EXCLUSIVE_MIHIR_BANI


Body:3105_RPR_PRIYA_EXCLUSIVE_MIHIR_BANI


Conclusion:
Last Updated : May 31, 2019, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.