आज का इवेंट
Chhattisgarh annual budget 2022: भूपेश बघेल पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा बजट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट पेश करेंगे. भूपेश बघेल का चौथा वित्तीय बजट होगा. इस बार मुख्य बजट एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. click here
जल जीवन मिशन (जेजेएम) और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत हुई प्रगति की समीक्षा के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और 6 राज्यों के मंत्रियों के साथ एक रीजनल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे.
बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें ( Today Big News )
एग्जिट पोल : यूपी में क्यों नहीं बही 'बदलाव की बयार'
उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे. लेकिन एग्जिट पोल ने विपक्षी पार्टियों की नींदें उड़ा दी हैं. और यकीन मानिए, अगर ये परिणाम सच साबित हो गए, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि पीएम मोदी की निर्णायक भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. खासकर अंतिम के दो चरणों में, उन्होंने जिस तरीके से प्रचार की जिम्मेदारी खुद उठा ली थी. click here
जिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का दबाव बना रहे प्रमुख सचिव : अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भाजपा यूपी विधानसभा चुनाव हार रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कई जिलों में ईवीएम ले जाते हुए पकड़ी गई हैं. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अंतिम वोट की गिनती तक चौकन्ने रहने की अपील की और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरे का समय है. वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी ने कहा है कि काउंटिंग कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए ये ईवीएम ले जाई जा रही थीं. click here
Robert Vadra in Politics: राबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, मुरादाबाद होगी कर्मस्थली
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (assembly elections) के नतीजे से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही राजनीति में शामिल होने का फैसला करेंगे. उन्होंने यह भी दावा कि कुछ अन्य पार्टियों से उन्हें प्रस्ताव मिले हैं लेकिन उनकी नजर फिलहाल कांग्रेस पर है. click here
अखिलेश के बयान पर भाजपा का पलटवार, बताया हार की बौखलाहट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ईवीएम की सुरक्षा वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि अखिलेश के ऐसे बयान 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में हार की घबराहट और बौखलाहट में चुनाव आयोग पर भी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. click here
Ukraine invasion : बाइडेन का ऐलान, अमेरिका में रूसी तेल के आयात पर बैन
यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई (Russia Ukraine conflict) के लगभग दो सप्ताह हो चुके हैं. कई देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद रूस की आक्रामकता कम नहीं हो रही. ताजा घटनाक्रम में रूस से अमेरिका तेल आयात पर बैन (Russian oil import ban in USA) लगाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक घोषणा में कहा, हम रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. click here
संसद बजट सत्र दूसरा चरण : 14 मार्च से दोनों सदनों की कार्यवाही एक साथ चलेगी !
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों के बैठने के लिए अपने-अपने चैम्बर और गैलरी का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्यसभा के सभापमि एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को मुलाकात की और बजट सत्र के दूसरे चरण में बैठने की व्यवस्था के बारे में चर्चा की. click here
सरकार का बड़ा फैसला, 27 मार्च से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं
सरकार ने दो साल बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है (restart scheduled international flight services from March 27). कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करीब दो साल से बंद हैं. नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार जानकारी दी कि 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू होंगी. click here
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें (chhattisgarh big news)
Chhattisgarh annual budget 2022: भूपेश बघेल पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा बजट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट पेश करेंगे. भूपेश बघेल का चौथा वित्तीय बजट होगा. इस बार मुख्य बजट एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. click here
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: विपक्ष की गैर मौजूदगी में 492 करोड़ का अनुपूरक बजट हुआ पास
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पास हुआ. यह बजट विपक्ष की गैर मौजूदगी में पास हुआ. click here
छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश: प्रति व्यक्ति आय में हुआ इजाफा, जीडीपी दर 11.5 फीसदी
छत्तीसगढ़ विधानसभा में साल 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 (Economic survey of Chhattisgarh 2021-22) पेश किया गया. खाद्य और सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने ये (Chhattisgarh Legislative Assembly) सर्वेक्षण पेश किया है. इस सर्वेक्षण में जीडीपी दर 11.5 फीसदी है. जबकि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि का अनुमान दर्ज किया गया है. click here
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ चालान पेश
रायपुर: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ चालान पेश हो गया है . एसीबी और EOW ने करीब 11 हजार पन्ने का चालान पेस किया है. इस चालान में जीपी सिंह के माता, पिता, पत्नी और जीपी सिंह के करीब समेत कुल पांच लोगों को मुजरिम बनाया गया है. चालान की पेशी के वक्त चारों कोर्ट में पेश नहीं हुए. कोर्ट ने जीपी सिंह के माता पिता औ उनके दो भाइयों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने सभी चारों लोगों को चार अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. click here
सीजीपीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2021 के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें कुल ढाई हजार से ज्यादा कैंडिडेट सफल हुए हैं. click here