रायपुर : सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के द्वारा नोटिस भेजा गया (ED Notice to Sonia Gandhi and Rahul Gandhi ) है. इसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस अब ईडी के खिलाफ देशभर में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है. जिसके तहत कांग्रेस देशभर में पत्रकार वार्ता करने जा रही है. साथ में कांग्रेस ईडी दफ्तर का घेराव भी करेगी.
13 जून को ईडी का घेराव : इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस की एक पत्रकार वार्ता रखी गई है.12 जून को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तनखा(Congress Rajya Sabha MP Vivek Tankha) इसमे शिरकत करेंगे. इसके बाद 13 जून को कांग्रेस ने देश भर के ईडी दफ्तरों के घेराव का ऐलान किया है. जिसके तहत रायपुर स्थित ईडी दफ्तर का भी कांग्रेस घेराव करेगी.
ये भी पढ़ें- तो क्या मोहन मरकाम के बदले कोई और बनेगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष!
क्यों भेजा गया है नोटिस : बता दें कि ईडी ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोनिया गांधी को आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया था. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा है. क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुईं हैं.कथित धनशोधन के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.