रायपुर: छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार (Baghel government) ने राज्य सरकार (state government employees) के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा (dearness allowance) दिया है. इस सौगात से प्रदेश के करीब चार लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से बढ़कर मिलेगा. इसके तहत 1 जुलाई 2021 से 7वें वेतनमान (seventh pay scale) में 5 प्रतिशत और 6वें वेतनमान (6th pay scale) में 10 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता दिया जाएगा. इस तरह से 7वें वेतनमान में 17 प्रतिशत और 6वें वेतनमान वालों को 164 प्रतिशत की दर से डीए मिलेगा. सीएम बघेल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को बढ़ाने की घोषणा बीते 4 सितंबर को की थी. जिसके बाद विभाग अब आदेश जारी किया है. जिससे सीएम की घोषणा पर मुहर लगी है.
इस बाबत सीएम भूपेश बघेल से 04 सितंबर को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की थी. उसके बाद ही सीएम ने उनकी मांग पर मुहर लगाई थी. बघेल सरकार के इस फैसले से 4 लाख से अधिक कर्मचारियों और एक लाख 25 हजार पेंशनरों को फायदा होगा.
अब सातवें वेतनमान (seventh pay scale) में वेतन पाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को 12 प्रतिशत में पांच प्रतिशत बढ़कर 17 प्रतिशत डीए मिलेगा. वहीं छठवें वेतनमान वाले अधिकारी-कर्मचारियों को 154 प्रतिशत में 10 प्रतिशत बढ़कर 164 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि डीए बढ़ाने की मांग को लेकर बीते तीन सितंबर को अधिकारी कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया था.