रायपुर: राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी वार्ड नंबर 5 में अज्ञात युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली. शव मिलने से इलाके में डर का माहौल है. मृतक की उम्र 30 साल के आस-पास बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृत युवक की जानकारी जुटाने में लग गई है. हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सुबह लोगों ने शव पेड़ से लटका पाया
आसपास के लोगों ने बताया कि कल देर रात हुई बारिश के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन जब आज सुबह लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि घर के बाहर तालाब के पास एक अनजान युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई है. लोगों ने तत्काल खमतराई पुलिस को फोन लगाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मोहल्ले का रहने वाला नहीं है.
पढ़ें- रायपुर में टोटल लॉकडाउन, शराब दुकान भी रहीं बंद
लॉकडाउन में अवसाद ने लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है. बेरोजगारी, भुखमरी और परेशानियों की वजह से लोग हिम्मत हार रहे हैं और मौत को गले लगाने जैसा खतरनाक कदम उठा रहे हैं.