रायपुर : राजधानी रायपुर से सटे धुसरा गांव में एक अज्ञात युवक की लाश तालाब में तैरते मिली (dead body found in mujhgahan ) है. तालाब में तैरती लाश की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मुजगहन पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है. इसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
किसने देखा शव : पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र (mujhgahan police station area of raipur ) के धुसरा गांव का है. जहां ग्रामीणों ने तालाब में तैरता एक शव देखा.ग्रामीणों ने इसकी सूचना सबसे पहले सरपंच को दी. सरपंच ने भी मुआयना करने के बाद पुलिस को शव के बारे में सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें - तेलीबांधा तालाब में मिला भाजपा पार्षद के भाई का शव
किसका है शव : जिस युवक का शव तालाब में मिला है उसकी तलाशी लेने के बाद पुलिस को कुछ भी नहीं (Dead body of youth found in Dhunsara village)मिला. लिहाजा अब युवक की तस्वीर को आसपास के थानों में सर्कुलेट किया जाएगा. ताकि ये पता लगाया जा सके कि मृतक कौन था.मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर के मुताबिक "मृतक के हाथ में गोदना से सोहनलाल लिखा हुआ है. उसकी उम्र लगभग 40-45 साल है. लाश दो तीन दिन पुरानी है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. मौत कैसे हुई है."