ETV Bharat / city

13 प्वॉइंट्स में जानें दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की जानकारी - दंतेवाड़ा

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से चर्चा के दौरान दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई जानकारी दी है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:05 PM IST

रायपुर: राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से चर्चा में बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. आचार संहिता पूरे जिले में लागू होगी.

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की जानकारी

फैक्ट फाइल-

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर
  • नामवापसी की तिथि- 7 सितंबर
  • मतदान- 23 सितंबर
  • मतगणना- 27 सितंबर
  • कुल मतदान केन्द्र- 273
  • कुल मतदाता- 1 लाख 88 हजार 263
  • पुरुष- 89,747
  • महिला- 98,876
  • पिंकबूथ- 5
  • कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे
  • EVM और VVPAT से होगा चुनाव
  • विगत विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत- 62.03
  • साल 2018 में- 60.67 प्रतिशत

रायपुर: राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से चर्चा में बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. आचार संहिता पूरे जिले में लागू होगी.

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की जानकारी

फैक्ट फाइल-

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर
  • नामवापसी की तिथि- 7 सितंबर
  • मतदान- 23 सितंबर
  • मतगणना- 27 सितंबर
  • कुल मतदान केन्द्र- 273
  • कुल मतदाता- 1 लाख 88 हजार 263
  • पुरुष- 89,747
  • महिला- 98,876
  • पिंकबूथ- 5
  • कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे
  • EVM और VVPAT से होगा चुनाव
  • विगत विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत- 62.03
  • साल 2018 में- 60.67 प्रतिशत
Intro:cg_rpr_01_election_commision_on_election_7203517

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से चर्चा के दौरान दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए अधिसूचना के प्रकाशन 28 सितम्बर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक होगी। नाम वापसी की तिथि 7 सितंबर और मतदान 23 सितंबर को होगा। मतगणना 27 सितंबर को होगी।
Body:
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा एसटी वर्ग के लिए आरझित सीट है। आचार संहिता पूरे जिले में लागू होगी, दंतेवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव होना है। 23 सितंबर को होगा मतदान, 27 सितंबर को होगी मतगणना, 29 सितंबर को उपचुनाव संपन्न होगा, 273 मतदान केन्द्र है। कुल 1 लाख 88 हजार 263 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, इसमें पुरुष 89,747 तथा महिला 98,876 हैं. यहां कुल 273 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 5 पिंकबूथ स्थापित किए जाएंगे. कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे। दंतेवाड़ा में शासकीय खर्च पर विज्ञापन पर भी रोक लगा दी गई है। यहां ईवीएम और Vvpat से चुनाव होंगे। विगत विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 62.03 और साल 2018 में 60.67 प्रतिशत था।

बाईट- सुब्रत साहू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छग

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.