ETV Bharat / city

रायपुर में बढ़ा आपराधिक ग्राफ, चोरी की घटनाओं से दहशत में जी रहे लोग - criminal graph soared

रायपुर में बढ़ा आपराधिक ग्राफ (Increased criminal graph in Raipur) बढ़ गया (criminal graph soared) है. चोरी की वारदातों पर नकेल नहीं है. हर दिन जिले के किसी न किसी हिस्से में चोर घरों-दुकानों का ताला चटका रहे हैं. इसी क्रम में एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 25 लाख कीमती जेवर पर हाथ साफ कर दिया है.

crime in raipur
रायपुर में अपराध
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 3:40 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर आपराधिक घटनाओं की बोझ (Burden of Raipur Criminal Incidents) तले कराह रही है. आपराधिक ग्राफ बढ़ गया है. चोरी, डकैती, लूट, छिनैती की वारदातों से लोग दहशत में जी रहे हैं. ताजा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है.

यहां अज्ञात चोरों ने मंडी गेट स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी (burglary in krishna jewelers shop) की. दुकान का शटर तोड़कर करीब 25 लाख कीमती जेवर उड़ा ले गए.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की जनप्रतिनिधियों को धमकी: 'पुलिस का साथ देने वालों को मिलेगी मौत की सजा'

पुलिस जांच में जुटी

हालांकि पीड़ित दुकानदार 40 लाख कीमती गहने की चोरी की कह रहा है. मामले में फिलहाल एफएसएल और डॉग स्कॉट टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. जांच शुरू है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही चोर पुलिस शिकंजे में होंगे.

रायपुर में पिछले दो महीने के भीतर करीब 180 चोरी की घटनाएं हुई हैं. चोर आए दिन जिले के किसी न किसी हिस्से में घटना को अंजाम देकर आसानी से साथ फरार हो जा रहे हैं. पुलिस देखती रह जा रही है. इन आपराधिक वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

रायपुरः राजधानी रायपुर आपराधिक घटनाओं की बोझ (Burden of Raipur Criminal Incidents) तले कराह रही है. आपराधिक ग्राफ बढ़ गया है. चोरी, डकैती, लूट, छिनैती की वारदातों से लोग दहशत में जी रहे हैं. ताजा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है.

यहां अज्ञात चोरों ने मंडी गेट स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी (burglary in krishna jewelers shop) की. दुकान का शटर तोड़कर करीब 25 लाख कीमती जेवर उड़ा ले गए.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की जनप्रतिनिधियों को धमकी: 'पुलिस का साथ देने वालों को मिलेगी मौत की सजा'

पुलिस जांच में जुटी

हालांकि पीड़ित दुकानदार 40 लाख कीमती गहने की चोरी की कह रहा है. मामले में फिलहाल एफएसएल और डॉग स्कॉट टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. जांच शुरू है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही चोर पुलिस शिकंजे में होंगे.

रायपुर में पिछले दो महीने के भीतर करीब 180 चोरी की घटनाएं हुई हैं. चोर आए दिन जिले के किसी न किसी हिस्से में घटना को अंजाम देकर आसानी से साथ फरार हो जा रहे हैं. पुलिस देखती रह जा रही है. इन आपराधिक वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.