ETV Bharat / city

रायपुर: नगर निगम के कर्मचारियों को दूसरे दिन भी लग रहा कोरोना का टीका - Corona vaccine in Raipur

रायपुर में नगर निगम के कर्मचारियों को आज कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन के पहले दिन 450 कर्मचारियों में से 136 कर्मचारियों ने ही वैक्सीन लगवाई थी. 314 कर्मचारी जो पहले दिन टीका नहीं लगवा पाए थे, वे आज टीका लगवाएंगे.

Corona vaccine will given to employees of Raipur Municipal Corporation today
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 11:56 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के बाद गुरुवार से रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. पहले दिन टीकाकरण में हिस्सा लेने वालों की संख्या कम रही. पहले दिन 450 कर्मचारियों को टीका लगना था, लेकिन 136 अधिकारियों-कर्मचारियों को ही टीका लगाया गया.

कुल 6 हजार निगमकर्मियों को लगना है टीका

कोरोना की रोकथाम के लिए शुरुआत से डटे नगर निगम के कुल 6 हजार कमर्चारियों को टीका लगना है. निगम कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहीद स्मारक भवन टीकाकरण केन्द्र में 5 विशेष काउंटर तैयार कर चिकित्सकों और वैक्सीनेटर को ड्यूटी पर लगाया है. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 450 कर्मचारियों में से 136 कर्मचारियों ने ही वैक्सीन लगवाई थी. 314 कर्मचारी जो पहले दिन टीका नहीं लगवा पाए थे, वे आज टीका लगवा सकते हैं.

राज्य के लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़: बृजमोहन अग्रवाल

ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन का टीका नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो कोविड पॉजिटिव हैं, जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें एंटी-सार्स-कोव-2, मोनो क्लोरो एंटीबॉडी या कन्वर्सेंट प्लाज्मा दिया गया है या वर्तमान में अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें 4 से 8 हफ्ते के बाद ही कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्राव या खून के जमने की परेशानियां आई हैं, उन्हें विशेष सावधानियों के साथ कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के बाद गुरुवार से रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. पहले दिन टीकाकरण में हिस्सा लेने वालों की संख्या कम रही. पहले दिन 450 कर्मचारियों को टीका लगना था, लेकिन 136 अधिकारियों-कर्मचारियों को ही टीका लगाया गया.

कुल 6 हजार निगमकर्मियों को लगना है टीका

कोरोना की रोकथाम के लिए शुरुआत से डटे नगर निगम के कुल 6 हजार कमर्चारियों को टीका लगना है. निगम कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहीद स्मारक भवन टीकाकरण केन्द्र में 5 विशेष काउंटर तैयार कर चिकित्सकों और वैक्सीनेटर को ड्यूटी पर लगाया है. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 450 कर्मचारियों में से 136 कर्मचारियों ने ही वैक्सीन लगवाई थी. 314 कर्मचारी जो पहले दिन टीका नहीं लगवा पाए थे, वे आज टीका लगवा सकते हैं.

राज्य के लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़: बृजमोहन अग्रवाल

ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन का टीका नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो कोविड पॉजिटिव हैं, जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें एंटी-सार्स-कोव-2, मोनो क्लोरो एंटीबॉडी या कन्वर्सेंट प्लाज्मा दिया गया है या वर्तमान में अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें 4 से 8 हफ्ते के बाद ही कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्राव या खून के जमने की परेशानियां आई हैं, उन्हें विशेष सावधानियों के साथ कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.