ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में Corona ने बढ़ाई हर महीने मौतों की संख्या !

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) से होने वाली मौतों की संख्या हर महीने बढ़ती जा रही है. कोरोना की पहली लहर से ज्यादा खतरनाक दूसरी लहर साबित हुई है. राजधानी रायपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा दर्ज की गई है.

author img

By

Published : May 28, 2021, 8:36 PM IST

Corona increases the number of deaths in Chhattisgarh every month
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona first wave) की पहली लहर से ज्यादा खतरनाक दूसरी लहर रही. अप्रैल के महीने में संक्रमितों और मौतों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे प्रदेश में इस महामारी ने हर महीने होने वाली मृत्यु की संख्या बढ़ाई है. इसमे कोरोना संक्रमण (corona infection) से हुई मौत और सामान्य डेथ दोनों शामिल हैं.

कोरोना से छत्तीसगढ़ (corona in chhattisgarh) में पहली मौच 29 मई 2020 को हुई थी. तब से अब तक कोरोना के चलते हजारों लोगों की जान चली गई है. इस तरह महीनेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ नजर आता है कि जून 2020 से प्रदेश में हर तरह की मौत के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी हुई है.

  • अप्रैल 2020 में प्रदेश में कुल 11695 लोगों की मौत हुई. वहीं मई 2020 में 13375 मौत दर्ज की गई. इसमें कोरोना और गैर कोरोना मौत दोनों शामिल हैं.
  • जून 2020 में 14128 लोगों की जान गई. यानी अप्रैल माह की तुलना में जून माह में 2433 ज्यादा लोगों की मौत हुई. इसमें कोरोना और गैर कोरोना मौत दोनों शामिल हैं.

तेजी से बढ़े मौतों के आंकड़े

इसमें एक बात ध्यान रखने वाली बात है कि छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह में कोरोना ने एंट्री ले ली थी. हालांकि मई माह के अंत में पहली कोरोना से मृत्यु हुई. लेकिन गैर कोरोना मृत्यु का आंकड़ा मई माह में काफी तेजी से बढ़ जाता है.

Corona Vaccine 'बर्बाद' होने में CG Teeka एप का क्या रोल है ?

2020: अप्रैल और अक्टूबर के आंकड़े में बड़ा अंतर

इसी तरह पिछले साल यानी पहली लहर का पीक छत्तीसगढ़ में अगस्त-सितंबर माह में देखा गया था. अप्रैल माह में कुल मृत्यु 11695 हुई थी, वहीं अगस्त में 15851, सितंबर में 17773 अक्टूबर में 19625 मौत दर्ज की गई. इतने तेजी से बढ़े मौत के आंकड़े से सवाल जरूर उठता है कि कहीं इस महामारी के चलते ऐसे लोगों की जान भी तो नहीं चली गई जिनकी कोविड टेस्ट नहीं हो पाई है और समय से इलाज नहीं मिलने के चलते काल की गाल में समा गए. क्योंकि अंतर अप्रैल की तुलना में अक्टूबर माह में 7930 मौतें ज्यादा हुई थी.

राजधानी रायपुर में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा !

छत्तीसगढ़ में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित रायपुर शहर रहा है. रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अप्रैल 2020 में 686 लोगों की मौत हुई थी. जबकि अप्रैल 2021 में 1462 लोगों की मौत दर्ज की गई है. ये संख्या रायपुर निगम क्षेत्र में हुई मौतों की है, यानी कि दोगुने से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मई 2020 में रायपुर शहर में 15 मई तक ही 2311 लोगों की मौत हुई है. जबकि मई 2020 में रायपुर शहर में महज 656 मौत हुई थी.

दुर्ग में 18+ वालों को नहीं लग रही Corona Vaccine, टीके के कमी से 84 सेंटर बंद

कोमोरबिडिटी मृत्यु की संख्या ज्यादा

कोविड ने छत्तीसगढ़ में उन लोगों को ज्यादा शिकार बनाया है जो पहले ही किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं. ऐसा इन रिकॉर्ड से जान पड़ता है. जिस तेजी से राजधानी रायपुर में मौत का आंकड़ा बढ़ा है, उससे अंदाज लगाया सकता है कि किस तरह कोविड19 की पहली दस्तक के बाद प्रदेश में मौत ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया था. छत्तीसगढ़ में एक आशंका ये भी गहरा जाती है कि पोस्ट कोविड में भी लोगों की मौत हुई है क्या ? क्योंकि कोरोना से मनुष्य के कई अंग खराब होने का खतरा बना रहता है. कोरोना से ठीक होने के बाद भी इन समस्याओं को दूर नहीं करना कई बार जानलेवा साबित हो सकता है. कोरोना से पीड़ित लोगों में हृदयगति रुकने से मौत के मामले सबसे ज्यादा हैं.

मौत के बढ़े आंकड़ों से कई सवाल हुए खड़े

पिछले साल जून से बढ़े मौत के आंकड़े इस ओर भी इशारा कर रहे हैं कि क्या छत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड के चलते भी मौतें भी हुई हैं. क्या कुछ ऐसी मौतें भी कोविड के चलते हुई हैं जिनका रिकॉर्ड या टेस्ट ही नहीं हो पाया. जो भी हो कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में मौत का औसत काफी बढ़ा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona first wave) की पहली लहर से ज्यादा खतरनाक दूसरी लहर रही. अप्रैल के महीने में संक्रमितों और मौतों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे प्रदेश में इस महामारी ने हर महीने होने वाली मृत्यु की संख्या बढ़ाई है. इसमे कोरोना संक्रमण (corona infection) से हुई मौत और सामान्य डेथ दोनों शामिल हैं.

कोरोना से छत्तीसगढ़ (corona in chhattisgarh) में पहली मौच 29 मई 2020 को हुई थी. तब से अब तक कोरोना के चलते हजारों लोगों की जान चली गई है. इस तरह महीनेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ नजर आता है कि जून 2020 से प्रदेश में हर तरह की मौत के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी हुई है.

  • अप्रैल 2020 में प्रदेश में कुल 11695 लोगों की मौत हुई. वहीं मई 2020 में 13375 मौत दर्ज की गई. इसमें कोरोना और गैर कोरोना मौत दोनों शामिल हैं.
  • जून 2020 में 14128 लोगों की जान गई. यानी अप्रैल माह की तुलना में जून माह में 2433 ज्यादा लोगों की मौत हुई. इसमें कोरोना और गैर कोरोना मौत दोनों शामिल हैं.

तेजी से बढ़े मौतों के आंकड़े

इसमें एक बात ध्यान रखने वाली बात है कि छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह में कोरोना ने एंट्री ले ली थी. हालांकि मई माह के अंत में पहली कोरोना से मृत्यु हुई. लेकिन गैर कोरोना मृत्यु का आंकड़ा मई माह में काफी तेजी से बढ़ जाता है.

Corona Vaccine 'बर्बाद' होने में CG Teeka एप का क्या रोल है ?

2020: अप्रैल और अक्टूबर के आंकड़े में बड़ा अंतर

इसी तरह पिछले साल यानी पहली लहर का पीक छत्तीसगढ़ में अगस्त-सितंबर माह में देखा गया था. अप्रैल माह में कुल मृत्यु 11695 हुई थी, वहीं अगस्त में 15851, सितंबर में 17773 अक्टूबर में 19625 मौत दर्ज की गई. इतने तेजी से बढ़े मौत के आंकड़े से सवाल जरूर उठता है कि कहीं इस महामारी के चलते ऐसे लोगों की जान भी तो नहीं चली गई जिनकी कोविड टेस्ट नहीं हो पाई है और समय से इलाज नहीं मिलने के चलते काल की गाल में समा गए. क्योंकि अंतर अप्रैल की तुलना में अक्टूबर माह में 7930 मौतें ज्यादा हुई थी.

राजधानी रायपुर में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा !

छत्तीसगढ़ में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित रायपुर शहर रहा है. रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अप्रैल 2020 में 686 लोगों की मौत हुई थी. जबकि अप्रैल 2021 में 1462 लोगों की मौत दर्ज की गई है. ये संख्या रायपुर निगम क्षेत्र में हुई मौतों की है, यानी कि दोगुने से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मई 2020 में रायपुर शहर में 15 मई तक ही 2311 लोगों की मौत हुई है. जबकि मई 2020 में रायपुर शहर में महज 656 मौत हुई थी.

दुर्ग में 18+ वालों को नहीं लग रही Corona Vaccine, टीके के कमी से 84 सेंटर बंद

कोमोरबिडिटी मृत्यु की संख्या ज्यादा

कोविड ने छत्तीसगढ़ में उन लोगों को ज्यादा शिकार बनाया है जो पहले ही किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं. ऐसा इन रिकॉर्ड से जान पड़ता है. जिस तेजी से राजधानी रायपुर में मौत का आंकड़ा बढ़ा है, उससे अंदाज लगाया सकता है कि किस तरह कोविड19 की पहली दस्तक के बाद प्रदेश में मौत ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया था. छत्तीसगढ़ में एक आशंका ये भी गहरा जाती है कि पोस्ट कोविड में भी लोगों की मौत हुई है क्या ? क्योंकि कोरोना से मनुष्य के कई अंग खराब होने का खतरा बना रहता है. कोरोना से ठीक होने के बाद भी इन समस्याओं को दूर नहीं करना कई बार जानलेवा साबित हो सकता है. कोरोना से पीड़ित लोगों में हृदयगति रुकने से मौत के मामले सबसे ज्यादा हैं.

मौत के बढ़े आंकड़ों से कई सवाल हुए खड़े

पिछले साल जून से बढ़े मौत के आंकड़े इस ओर भी इशारा कर रहे हैं कि क्या छत्तीसगढ़ में कोरोना से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड के चलते भी मौतें भी हुई हैं. क्या कुछ ऐसी मौतें भी कोविड के चलते हुई हैं जिनका रिकॉर्ड या टेस्ट ही नहीं हो पाया. जो भी हो कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में मौत का औसत काफी बढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.