रायपुर: भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने भारत बंद को समर्थन दिया है. छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नेता सड़कों पर उतरे हैं. कार्यकर्ता लोगों से अपील कर रहे हैं कि भारत बंद में वे किसानों का समर्थन करें. सुबह से ही विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय और महापौर रायपुर में अलग-अलग हिस्सों में घूम घूम कर भारत बंद के लिए अपील कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं ने लंगर भी खिलाया.
कांग्रेस नेताओं ने खिलाया लंगर
कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के आंदोलन का पूरा समर्थन कर रही है. राजधानी में सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सड़क पर नजर आ रहे हैं. रैली निकालने के बाद कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय और महापौर लंगर में लोगों को खाना बाटकर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार काले कानून को वापस नहीं ले लेती तब तक इस तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे.
अलग-अलग अंजाद में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से लगातार भारत बंद के समर्थन की तस्वीर सामने आ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भारत बंद को समर्थन दे रहे हैं. वहीं राजधानी रायपुर से भी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सड़क पर उतरे और लोगों से निवेदन करते रहे कि भारत बंद किया जाए. इसी तरह कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी सुबह से ही घूम घूम कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भारत बंद में समर्थन करें इसके लिए विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सभी ने ट्रैक्टर के माध्यम से रैली निकाली.