ETV Bharat / city

Congress executive meeting in Raipur: रायपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में आगामी चुनाव में जीत की बनी रणनीति

Congress executive meeting in Raipur: रायपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठन और राजीव भवन निर्माण सहित कई विषयों पर चर्चा की गई.

meeting of Congress executive in Raipur
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:55 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी संपन्न (Congress executive meeting in Raipur) हुई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे. हालांकि इस दौरान बैठक में कोई भी मंत्री नजर नहीं आए. इस बैठक में सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठन और राजीव भवन निर्माण सहित कुछ अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक बूथ कमेटी का पुनर्गठन का कार्य पूरा नहीं होने पर पुनिया ने नाराजगी जाहिर की है.

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पुनिया

बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि विस्तार से कई विषयों पर चर्चा की गई. सभी जिलाध्यक्ष ने अपनी अपनी बातें रखी. सदस्य बनाना, बूथ कमेटी बनाना और राजीव भवन निर्माण की प्रगति के बारे में चर्चा हुई. संगठन को किस तरफ से और मजबूत किया जाए, आने वाले चुनाव की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, उसमें किस तरह से बंपर जीत हासिल की जाए इस पर भी चर्चा हुई. सरकार पर किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में किस तरह से पहुंचा जाए. जन पहुंचने का प्रयास किया जाए. इन विषयों पर चर्चा की गई.

क्रॉस वोटिंग पर कमेटी करेगी जांच

क्रॉस वोटिंग को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि मामले में कमेटी बना दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह कितना भी बड़ा पदाधिकारी, अधिकारी ही क्यों ना हो.

'महंगाई पर कोई चर्चा नहीं'

महंगाई को लेकर कांग्रेस के अभियान पर पुनिया ने कहा कि ' इस बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई. सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठन और राजीव भवन निर्माण से संबंधित चर्चा हुई है. महंगाई एक ऐसा विषय है जब तक खत्म और कम नहीं हो जाती. तब तक यह विषय चलेगा. हमारा जन जागरण अभियान चल रहा है. उसमें आगे भी कार्यक्रम चल रहे हैं. वह अभी थमा नहीं है.

तीसरी लहर घातक नहीं, अभी लॉकडाउन की स्थिति नहीं: भूपेश बघेल

सदस्यता के टारगेट पर उन्होंने कहा कि कुछ जिलों ने बहुत अच्छा काम किया है. कुछ जिले पीछे है, लेकिन उन्होंने वादा किया है कि 15 दिन के अंदर उसे पूरा का कर लेंगे. यह कोई चिंता की बात नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रविवार से ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी, निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. उनसे चर्चा कर इस साल चलने वाले पार्टी के कार्यों की रणनीति बनाई. साथ ही आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा तैयार की गई.

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी संपन्न (Congress executive meeting in Raipur) हुई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे. हालांकि इस दौरान बैठक में कोई भी मंत्री नजर नहीं आए. इस बैठक में सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठन और राजीव भवन निर्माण सहित कुछ अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक बूथ कमेटी का पुनर्गठन का कार्य पूरा नहीं होने पर पुनिया ने नाराजगी जाहिर की है.

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पुनिया

बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि विस्तार से कई विषयों पर चर्चा की गई. सभी जिलाध्यक्ष ने अपनी अपनी बातें रखी. सदस्य बनाना, बूथ कमेटी बनाना और राजीव भवन निर्माण की प्रगति के बारे में चर्चा हुई. संगठन को किस तरफ से और मजबूत किया जाए, आने वाले चुनाव की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, उसमें किस तरह से बंपर जीत हासिल की जाए इस पर भी चर्चा हुई. सरकार पर किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में किस तरह से पहुंचा जाए. जन पहुंचने का प्रयास किया जाए. इन विषयों पर चर्चा की गई.

क्रॉस वोटिंग पर कमेटी करेगी जांच

क्रॉस वोटिंग को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि मामले में कमेटी बना दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह कितना भी बड़ा पदाधिकारी, अधिकारी ही क्यों ना हो.

'महंगाई पर कोई चर्चा नहीं'

महंगाई को लेकर कांग्रेस के अभियान पर पुनिया ने कहा कि ' इस बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई. सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठन और राजीव भवन निर्माण से संबंधित चर्चा हुई है. महंगाई एक ऐसा विषय है जब तक खत्म और कम नहीं हो जाती. तब तक यह विषय चलेगा. हमारा जन जागरण अभियान चल रहा है. उसमें आगे भी कार्यक्रम चल रहे हैं. वह अभी थमा नहीं है.

तीसरी लहर घातक नहीं, अभी लॉकडाउन की स्थिति नहीं: भूपेश बघेल

सदस्यता के टारगेट पर उन्होंने कहा कि कुछ जिलों ने बहुत अच्छा काम किया है. कुछ जिले पीछे है, लेकिन उन्होंने वादा किया है कि 15 दिन के अंदर उसे पूरा का कर लेंगे. यह कोई चिंता की बात नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रविवार से ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी, निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. उनसे चर्चा कर इस साल चलने वाले पार्टी के कार्यों की रणनीति बनाई. साथ ही आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा तैयार की गई.

Last Updated : Jan 3, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.