रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में समकक्ष पदों पर विगत 10 वर्षों में 2 गुना से अधिक वेतन भत्तों की बढ़ोतरी पाए जाने पर नाराजगी (CM bhupesh displeasure over double salary hike) व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के बैंकों की तुलना में 2 गुना से अधिक वेतन बढ़ोतरी पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि भविष्य में होने वाली रिक्तयों की पूर्ति शासन के समान वेतनमान पर की जाये.
यह भी पढ़ें: रायपुर स्टेट यूनिफाईड कमाण्ड की बैठक, छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं में लगातार कमी का दावा
2900 पदों की रिक्तियां, बेजरोजगारों को मौका: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज बैंकों के प्रचलित सेवा नियम एवं उनके वेतनमान के संबंध में बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें अपेक्स बैंक एवं प्रदेश के सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के प्रचलित सेवा नियम एवं उनके वेतनमान के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि "नवीन सेवा नियम लागू होने के बाद अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों में लगभग 2900 पदों की रिक्तियां उद्भूत होंगी. उनमें शीघ्र भर्ती की कार्रवाई राज्य एजेंसी व्यापम के माध्यम से की जाये. जिससे प्रदेश के बेजरोजगार युवकों को लाभ प्राप्त हो सके."