ETV Bharat / city

फाइनेंसियल ईयर के क्लोजिंग डे पर सीएम भूपेश की सौगात, 4 अनुभाग समेत 23 नई तहसीलों का किया शुभारंभ - Fourth installment of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana

फाइनेंसियल ईयर के क्लोजिंग डे पर सीएम भूपेश बघेल ने जनप्रतिनिधियों सहित किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन परिवारों को बड़ी सौगात (CM Bhupesh Baghel gave a gift to the people of the state)दी है.

4 अनुभाग समेत 23 नई तहसीलों का शुभारंभ
4 अनुभाग समेत 23 नई तहसीलों का शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:28 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन जनप्रतिनिधियों सहित किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन परिवारों को कई बड़ी सौगात दी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर का आज आखिरी दिन है, कल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा और इस आखिरी दिन लोगों को कई सौगातें दी (CM Bhupesh Baghel gave a gift to the people of the state) गई हैं. फाइनेंसियल ईयर के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में 1125 करोड़ रुपए भेजे. ये रुपए इन वर्गों के लिए प्रदेश में चलाई जा सरकारी योजना के तहत जारी किए गए हैं.

सीएम भूपेश ने दी सौगात : मुख्यमंत्री अपने सरकारी बंगले के दफ्तर से ही इन योजनाओं के कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से शामिल हुए. सबसे पहले उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में राज्य के 20.58 लाख किसानों को 1029.31 करोड़ रुपए जारी किए. राज्य सरकार ने किसानों को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य देने, फसल उत्पादकता में वृद्धि और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के मकसद से ये राशि किसानों को दी है. इस योजना में राज्य सरकार किसानों के खातों में बीते दो वर्षों में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपए का भुगतान (11 thousand 180 crore 97 lakh rupees payment) कर चुकी है.

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की किस्त जारी : कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 71.08 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री ने जारी की. इसके बाद पशुपालकों (गोबर बेचने वाले), महिला समूहों और गौठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10.91 करोड़ रूपए की बीमा राशि दी गई. गोधन न्याय योजना के तहत राज्य सरकार पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को अब तक 226.18 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते तीन साल में समावेशी विकास का नया छत्तीसगढ़ मॉडल (New Chhattisgarh Model of Inclusive Development) पेश किया है. न्याय के ध्येय वाक्य को केन्द्र में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने नए छत्तीसगढ़ मॉडल के जरिए न्याय का नया अध्याय रचा है. समाज के सभी तबके के लोगों को न्याय देने की इसी कड़ी में किसानों, ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों, पशुपालक ग्रामीणों, महिला समूहों को 1124 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि योजनाओं के तहत सीधे उनके बैंक खातों में दी गई.

कई योजनाओं की भी शुरुआत : मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम से और भी योजनाओं और जनहित अभियानों की शुरूआत की. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Chief Minister Urban Slum Health Scheme) का विस्तार करते हुए राज्य के नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया. 4 नए राजस्व अनुविभाग और 23 नई तहसीलों और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के लिए तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के महापौर, सभापति, नगर पालिका एवं पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि की राशि को भी डेढ़ गुना करने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने की थी पुरानी पेंशन योजना बहाल, शिक्षक और सचिव संघ जताया "आभार"

4 नए अनुभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में चार नए अनुभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ (Four new sections and 23 new tehsils launched) भी किया- चार नए अनुभाग में जगदलपुर जिले में तोकापाल, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मरवाही, सूरजपुर जिले में भैयाथान और गरियाबंद जिले में मैनपुर को शामिल किया गया है.

वहीं नई तहसीलों की यदि बात की जाए तो बिलासपुर जिले में सीपत और बोदरी, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सकोला (कोटमी), जांजगीर चांपा जिले में अड़भार, रायगढ़ जिले में सरिया और छाल, कोरबा जिले में बरपाली, अजगर बहार और पसान, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में चांदो, रघुनाथनगर और डोरा-कचली, सूरजपुर जिले में बिहारपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सुहेला और भटगांव, दुर्ग जिले में अहिवारा, बेमेतरा जिले में नांदघाट, उत्तर बस्तर कांकेर जिले में सरोना, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में बारसूर, बीजापुर जिले में कुटरु और गंगालूर और नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर और कोहकामेटा शामिल किए गए हैं.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन जनप्रतिनिधियों सहित किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन परिवारों को कई बड़ी सौगात दी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर का आज आखिरी दिन है, कल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा और इस आखिरी दिन लोगों को कई सौगातें दी (CM Bhupesh Baghel gave a gift to the people of the state) गई हैं. फाइनेंसियल ईयर के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में 1125 करोड़ रुपए भेजे. ये रुपए इन वर्गों के लिए प्रदेश में चलाई जा सरकारी योजना के तहत जारी किए गए हैं.

सीएम भूपेश ने दी सौगात : मुख्यमंत्री अपने सरकारी बंगले के दफ्तर से ही इन योजनाओं के कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से शामिल हुए. सबसे पहले उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में राज्य के 20.58 लाख किसानों को 1029.31 करोड़ रुपए जारी किए. राज्य सरकार ने किसानों को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य देने, फसल उत्पादकता में वृद्धि और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के मकसद से ये राशि किसानों को दी है. इस योजना में राज्य सरकार किसानों के खातों में बीते दो वर्षों में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपए का भुगतान (11 thousand 180 crore 97 lakh rupees payment) कर चुकी है.

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की किस्त जारी : कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 71.08 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री ने जारी की. इसके बाद पशुपालकों (गोबर बेचने वाले), महिला समूहों और गौठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10.91 करोड़ रूपए की बीमा राशि दी गई. गोधन न्याय योजना के तहत राज्य सरकार पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को अब तक 226.18 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते तीन साल में समावेशी विकास का नया छत्तीसगढ़ मॉडल (New Chhattisgarh Model of Inclusive Development) पेश किया है. न्याय के ध्येय वाक्य को केन्द्र में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने नए छत्तीसगढ़ मॉडल के जरिए न्याय का नया अध्याय रचा है. समाज के सभी तबके के लोगों को न्याय देने की इसी कड़ी में किसानों, ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों, पशुपालक ग्रामीणों, महिला समूहों को 1124 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि योजनाओं के तहत सीधे उनके बैंक खातों में दी गई.

कई योजनाओं की भी शुरुआत : मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम से और भी योजनाओं और जनहित अभियानों की शुरूआत की. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Chief Minister Urban Slum Health Scheme) का विस्तार करते हुए राज्य के नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया. 4 नए राजस्व अनुविभाग और 23 नई तहसीलों और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के लिए तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के महापौर, सभापति, नगर पालिका एवं पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि की राशि को भी डेढ़ गुना करने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने की थी पुरानी पेंशन योजना बहाल, शिक्षक और सचिव संघ जताया "आभार"

4 नए अनुभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में चार नए अनुभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ (Four new sections and 23 new tehsils launched) भी किया- चार नए अनुभाग में जगदलपुर जिले में तोकापाल, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मरवाही, सूरजपुर जिले में भैयाथान और गरियाबंद जिले में मैनपुर को शामिल किया गया है.

वहीं नई तहसीलों की यदि बात की जाए तो बिलासपुर जिले में सीपत और बोदरी, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सकोला (कोटमी), जांजगीर चांपा जिले में अड़भार, रायगढ़ जिले में सरिया और छाल, कोरबा जिले में बरपाली, अजगर बहार और पसान, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में चांदो, रघुनाथनगर और डोरा-कचली, सूरजपुर जिले में बिहारपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सुहेला और भटगांव, दुर्ग जिले में अहिवारा, बेमेतरा जिले में नांदघाट, उत्तर बस्तर कांकेर जिले में सरोना, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में बारसूर, बीजापुर जिले में कुटरु और गंगालूर और नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर और कोहकामेटा शामिल किए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.