ETV Bharat / city

PM से CM बघेल का अनुरोध, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोविड- 19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के सीएम से चर्चा की है. पीएम की इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे. बैठक में छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, गुजरात, केरल और कर्नाटक के सीएम ने हिस्सा लिया.

CM bhupesh Baghel attends PM modi meeting on Corona situation
पीएम मोदी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल शामिल
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 4:23 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे. पीएम ने सभी प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ महामारी की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा की. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुरोध किया कि वैक्सीन केंद्र और राज्य सरकारों को समान दर पर मिले. उन्होंने कहा कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए टीके की उपलब्धता की कार्ययोजना राज्यों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए. भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति में उत्पादक राज्य बाधक न बनें.

पीएम मोदी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल शामिल

बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. बैठक में छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, गुजरात, केरल और कर्नाटक के सीएम हिस्सा लिया. इन राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में रोजाना के आंकड़े डराने वाले हैं. सीएम भूपेश बघेल ने मौजूदा स्थिति की जानकारी पीएम को दी. सीएम के साथ मीटिंग के बाद पीएम ऑक्सीजन निर्माताओं से बातचीत करेंगे. इन बैठकों के मद्देनजर उन्होंने पश्चिम बंगाल का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है. अब वह वर्चुअल चुनावी राज्य के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.

CM भूपेश का PM मोदी को खत, केंद्र और राज्य को एक ही दर पर वैक्सीन की मांग

केजरीवाल ने कही ऑक्सीजन की कमी की बात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को दिल्ली के हालातों के बारे में जानकारी दी. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है. यहां ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट भी नहीं है, ऐसे में दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन कैसे मिलेगा ? उन्होंने कहा कि सुझाव दें कि केंद्र में इस समस्या को लेकर किससे बात करनी चाहिए. दिल्ली के टैंकर को भी दूसरे राज्योंमें रोका जा रहा है.

CM bhupesh Baghel attends PM modi meeting on Corona situation
पीएम मोदी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल शामिल

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 16,750 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.


छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 16750 नए कोरोना मरीज

ऑक्सीजन बेड की समस्या

पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी ऑक्सीजन बेड की समस्या बनी हुई है. रायपुर में अस्पताल प्रबंधन ने इस बात को माना है कि कोरोना मरीजों के लिए जितनी ऑक्सीजन बेड की जरूरत है, उतनी उपलब्ध नहीं है. ऑक्सीजन की कमी भी बनी हुई है. जिस अनुपात में ऑक्सीजन प्लांट उन्हें ऑक्सीजन आपूर्ति करते हैं, कई बार यह आपूर्ति मांग से कुछ कम होती है, लेकिन वे भी ऑक्सीजन स्टॉक करके नहीं रख सकते.

छत्तीसगढ़ की सभी सीमाएं सील

कोरोना से बढ़ते मामलों को देखते हुए भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य की सभी सीमाओं को तत्काल सील किए जाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश में बिना कोरोना टेस्टिंग कोई भी व्यक्ति राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे. पीएम ने सभी प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ महामारी की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा की. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुरोध किया कि वैक्सीन केंद्र और राज्य सरकारों को समान दर पर मिले. उन्होंने कहा कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए टीके की उपलब्धता की कार्ययोजना राज्यों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए. भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति में उत्पादक राज्य बाधक न बनें.

पीएम मोदी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल शामिल

बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. बैठक में छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, गुजरात, केरल और कर्नाटक के सीएम हिस्सा लिया. इन राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में रोजाना के आंकड़े डराने वाले हैं. सीएम भूपेश बघेल ने मौजूदा स्थिति की जानकारी पीएम को दी. सीएम के साथ मीटिंग के बाद पीएम ऑक्सीजन निर्माताओं से बातचीत करेंगे. इन बैठकों के मद्देनजर उन्होंने पश्चिम बंगाल का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है. अब वह वर्चुअल चुनावी राज्य के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.

CM भूपेश का PM मोदी को खत, केंद्र और राज्य को एक ही दर पर वैक्सीन की मांग

केजरीवाल ने कही ऑक्सीजन की कमी की बात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को दिल्ली के हालातों के बारे में जानकारी दी. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है. यहां ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट भी नहीं है, ऐसे में दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन कैसे मिलेगा ? उन्होंने कहा कि सुझाव दें कि केंद्र में इस समस्या को लेकर किससे बात करनी चाहिए. दिल्ली के टैंकर को भी दूसरे राज्योंमें रोका जा रहा है.

CM bhupesh Baghel attends PM modi meeting on Corona situation
पीएम मोदी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल शामिल

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 16,750 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.


छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 16750 नए कोरोना मरीज

ऑक्सीजन बेड की समस्या

पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी ऑक्सीजन बेड की समस्या बनी हुई है. रायपुर में अस्पताल प्रबंधन ने इस बात को माना है कि कोरोना मरीजों के लिए जितनी ऑक्सीजन बेड की जरूरत है, उतनी उपलब्ध नहीं है. ऑक्सीजन की कमी भी बनी हुई है. जिस अनुपात में ऑक्सीजन प्लांट उन्हें ऑक्सीजन आपूर्ति करते हैं, कई बार यह आपूर्ति मांग से कुछ कम होती है, लेकिन वे भी ऑक्सीजन स्टॉक करके नहीं रख सकते.

छत्तीसगढ़ की सभी सीमाएं सील

कोरोना से बढ़ते मामलों को देखते हुए भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य की सभी सीमाओं को तत्काल सील किए जाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश में बिना कोरोना टेस्टिंग कोई भी व्यक्ति राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

Last Updated : Apr 23, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.