ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सेवा शिविर में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा डॉक्टरों का कार्य सच्ची मानव सेवा - सीएम भूपेश बघेल

रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में सोमवार मुख्यमंत्री शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि "चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों और उनकी टीम का कार्य सच्ची मानव सेवा है."

CM reached three day free health service camp
तीन दिवसीय स्वास्थ्य सेवा शिविर
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 11:38 PM IST

रायपुर: रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (swasth shivir in indoor stadium) में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में सोमवार को मुख्यमंत्री शामिल (CM Baghel attended free health service camp in raipur) हुए. इस दौरान उन्होंने शिविर में काम करने वाले डाक्टरों और एनजीओ को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि "चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों और उनकी टीम का कार्य सच्ची मानव सेवा है. कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में हम सभी ने एकजुट होकर लोगों को जीवन सुरक्षा देने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है. कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में डॉक्टरों और उनकी टीम ने दिन रात अपनी सेवा देकर इस बीमारी से लोगों को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है."

आयोजन टीम को दी बधाई: मुख्यमंत्री ने कहा स्वास्थ्य शिविर में रायपुर के अलावा हैदराबाद और बाहर से भी डॉक्टर पहुंचे हुए हैं. यहां बड़े गंभीर बीमारियों का उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है. हजारों लोग इसका लाभ ले रहे हैं. इसके लिए मैं रायपुर नगर निगम टीम को बधाई देता हूँ.

स्वास्थ्य सेवा शिविर
53 डॉक्टर और स्वयंसेवी संगठनों ने किया आयोजन: तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21 अगस्त से किया जा रहा है. इस शिविर में हैदराबाद और रायपुर के प्रतिष्ठित अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 53 डॉक्टर और उनकी टीम को सम्मानित किया. इसके साथ इस शिविर में अपनी सेवा दे रहे सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया.5000 लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य: महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि " मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसलिए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. अभी तक 1500 मरीजों का इलाज हो चुका है. हमारा लक्ष्य है कि कल तक 5000 मरीजों का हम फ्री में इलाज करेंगे. शिविर में रायपुर के अलावा प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से इलाज कराने लोग पहुंच रहे हैं. हमें भरोसा है कि कल 5 हजार लोगों के इलाज का लक्ष्य पूरा होगा. महापौर ने अपील की है कि "किसी भी रोग से संबंधित व्यक्ति मंगलवार तक इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं."शिविर में 26 ओपीडी संचालित: इस स्वास्थ शिविर के 26 ओपीडी संचालित है. जिसके अंतर्गत हर कैंसर, हृदय रोग, अस्थि, किडनी रोग सहित हर तरह की बीमारी का उपचार, परामर्श और निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही नेत्र रोग से सम्बंधित रोगियों को चश्मे, बीमारियों से सम्बन्धित टेस्ट कराए जा रहे हैं.

रायपुर: रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (swasth shivir in indoor stadium) में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में सोमवार को मुख्यमंत्री शामिल (CM Baghel attended free health service camp in raipur) हुए. इस दौरान उन्होंने शिविर में काम करने वाले डाक्टरों और एनजीओ को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि "चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों और उनकी टीम का कार्य सच्ची मानव सेवा है. कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में हम सभी ने एकजुट होकर लोगों को जीवन सुरक्षा देने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है. कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में डॉक्टरों और उनकी टीम ने दिन रात अपनी सेवा देकर इस बीमारी से लोगों को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है."

आयोजन टीम को दी बधाई: मुख्यमंत्री ने कहा स्वास्थ्य शिविर में रायपुर के अलावा हैदराबाद और बाहर से भी डॉक्टर पहुंचे हुए हैं. यहां बड़े गंभीर बीमारियों का उपचार भी निशुल्क किया जा रहा है. हजारों लोग इसका लाभ ले रहे हैं. इसके लिए मैं रायपुर नगर निगम टीम को बधाई देता हूँ.

स्वास्थ्य सेवा शिविर
53 डॉक्टर और स्वयंसेवी संगठनों ने किया आयोजन: तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21 अगस्त से किया जा रहा है. इस शिविर में हैदराबाद और रायपुर के प्रतिष्ठित अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 53 डॉक्टर और उनकी टीम को सम्मानित किया. इसके साथ इस शिविर में अपनी सेवा दे रहे सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया.5000 लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य: महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि " मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसलिए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. अभी तक 1500 मरीजों का इलाज हो चुका है. हमारा लक्ष्य है कि कल तक 5000 मरीजों का हम फ्री में इलाज करेंगे. शिविर में रायपुर के अलावा प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से इलाज कराने लोग पहुंच रहे हैं. हमें भरोसा है कि कल 5 हजार लोगों के इलाज का लक्ष्य पूरा होगा. महापौर ने अपील की है कि "किसी भी रोग से संबंधित व्यक्ति मंगलवार तक इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं."शिविर में 26 ओपीडी संचालित: इस स्वास्थ शिविर के 26 ओपीडी संचालित है. जिसके अंतर्गत हर कैंसर, हृदय रोग, अस्थि, किडनी रोग सहित हर तरह की बीमारी का उपचार, परामर्श और निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही नेत्र रोग से सम्बंधित रोगियों को चश्मे, बीमारियों से सम्बन्धित टेस्ट कराए जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.