रायपुर: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रायपुर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किया जाना है. गुरुवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि "छह स्तरों में होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरुआत आगामी 6 अक्टूबर से राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होगी. जिसका समापन विभिन्न छः स्तरों में होते हुए अंतिम चरण राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा. Chhattisgarhia Olympics
14 तरह के पारम्परिक खेलों को किया गया शामिल: कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि "टीम एवं सिंगल श्रेणी में 14 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें टीम श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं. एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल हैं.
जिला स्तरीय समिति के बैठक शामिल हुए तमाम अधिकारी: जिला स्तरीय समिति के बैठक में जिला स्तर पर खेलों के आयोजन की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. रेफरी की व्यवस्था, खेल मैदान चिन्हीकरण, विजेता प्रतिभागी दल को संभाग स्तर भाग लेने की व्यवस्था, आयोजन की व्यवस्था संबंधी आदेश सहित अन्य विषयों पर चर्चा भी किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, रायपुर के नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत रायपुर के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिकृष्ण जोशी, जिला खेल अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: हमारी पूरी टीम ने काफी अच्छा एफर्ट दिखाया: इरफान पठान
राजीव युवा मितान क्लब से लेकर राज्य स्तर तक 6 स्तरों पर होंगे आयोजन: छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छह स्तर निर्धारित किए गए हैं. इन स्तरों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिता के चरण होंगे. इसमें सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब में पारंपरिक खेलों का आयोजन नॉकआउट पद्धति से होगा. दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा. फिर तीसरे स्तर पर विकासखंड/नगरीय क्लस्टर स्तर होगा, जिसमें जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
इन तिथियों में होंगे चरणबद्ध विभिन्न स्तरों आयोजनः छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे. जोन स्तर के आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक खेले जाएंगे. विकासखंड स्तर पर खेल 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं होंगी. संभाग स्तर पर आयोजन 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होगा. राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा.
बच्चों से बुजुर्ग तक ले सकेंगे हिस्सा, तीन आयु वर्ग में बांटा: छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है. इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, फिर दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक उम्र के लिए है. इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी होंगे.