रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पुष्पांजलि शर्मा का गुरुवार सड़क हादसे में निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पांजलि उज्जैन गई हुई थी. वापस लौटते वक्त महाराष्ट्र के साकोली में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुष्पांजलि की मौत की खबर सुनते ही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है. उन्होंने छॉलीवुड की कई फिल्मों में मां, भाभी और खलनायिका का किरदार निभाया था. (Pushpanjali Sharma last rites today )
छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पुष्पांजलि शर्मा का निधन: छत्तीसगढ़ से बस में सवार होकर करीब 40 यात्री उज्जैन दर्शन करने गये थे. इन यात्रियों में पुष्पांजलि शर्मा भी थी. दर्शन करने के बाद सभी यात्री वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान भंडारा जिले के साकोली में सड़क किनारे लोहे से भरा ट्रक खड़ा था. इसी दौरान बस लोहे से लदे ट्रक से टकरा गई. पुष्पांजलि बस के अगले हिस्से में ही बैठी थी जिससे लोहे का सरिया उनके शरीर में जा घुसा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. (Chhattisgarhi actress dies in road accident)
महासमुंद में बस पलटी, कई यात्री घायल
सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर फिल्म कलाकार पुष्पांजलि शर्मा को श्रद्धांजलि दी. सीएम पुष्पांजलि शर्मा के सड़क हादसे में निधन होने पर गहरा दुख प्रकट किया. शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी पुष्पांजलि शर्मा के सड़क हादसे में मौत पर दुख जताया है.