रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर और दुर्ग संभाग में 16 जून से मानसून की दस्तक दे दी. रविवार सुबह रायपुर में भी गरज चमक के साथ झमाझम कुछ घंटे तक बारिश हुई. राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में भी गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. सोमवार सुबह राजधानी में हल्की और रिमझिम बारिश हो रही है. आने वाले दो-तीन दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है. रविवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 25 से 36 डिग्री हो गया है. बारिश होने के कारण मौसम भी खुशनुमा हो गया है.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक स्थित है. दूसरी द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है".
गौरेला में चाची भतीजी को मिली एक साथ मौत
दक्षिण पश्चिम मानसून (south west monsoon) गुजरात क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों के साथ ही विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ और क्षेत्रों, गंगेटिक, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में रविवार से आगे बढ़ गया है. मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर, बड़ौदा, इंदौर, उमरिया, पेंड्रा रोड, भवानीपटनम, कलिंग पटनम, दीघा, गिरिडीह और पटना है. अगले दो-तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्से गंगेटिक पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों के साथ ही झारखंड में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री, रायपुर माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. (temperature of districts of chhattisgarh )
बारिश की वजह से 5वां टी-20 रद्द, सीरीज 2-2 से बराबर
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि: रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था, साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था, साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था, साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था, साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था, साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.