कोरबा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है वहीं कुल पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है.प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 381 हो गई है. वहीं अब तक कुल 496 केस सामने आ चुके है.
छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, प्रदेश में 380 के पार एक्टिव केस - red zone in chhatttisgarh
22:53 May 31
कोरबा में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
21:37 May 31
राजनांदगांव में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजनांदगांव में 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. मरीज प्रवासी मजदूर है जो कुछ दिनों पहले घर लौटा था. मरीज को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पेंड्री ले जाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 378 हो गई है.
20:53 May 31
12 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए
आज कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 377 है. अब तक कुल 492 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 144 लोग ठीक हुए है और एक की मौत हुई है.
20:32 May 31
बालोद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
बालोद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. जिले में कोरोना के कुल 25 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 18 एक्टिव केस है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 375 हो गई है.
17:37 May 31
कांकेर में स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना हुए ठीक
कांकेर जिले के लिए अच्छी खबर है. एक स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना मरीज ठीक हो गए है. जिन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है, सीएमएचओ जेएल उइके ने इस बात की की पुष्टि की है. जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 17 है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 374 हुई.
16:17 May 31
कांकेर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
कांकेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हिंगनझर का रहने वाला है. युवक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटा था. दुर्गुकोंदल ब्लॉक में अब कुल 9 मरीज हो गए है. वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है.
15:19 May 31
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए केस सामने आए
छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2. वहीं रायपुर और बिलासपुर से 1-1 नए मरीज सामने आए है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 376 हो गई है.
10:10 May 31
कोविड 19 के जिलेवार आंकड़ें
जाने कहां कितने कोरोना संक्रमित
- दुर्ग - 1
- राजनांदगांव - 34
- बालोद - 13
- बेमेतरा - 15
- कवर्धा - 7
- रायपुर - 5
- धमतरी - 3
- बलौदाबाजार - 14
- महासमुंद - 1
- मरियाबंद - 1
- बिलासपुर - 46
- रायगढ़ - 13
- कोरबा - 13
- जांजगीर-चांपा - 5
- मुंगेली - 81
- गौरेला पेंड्रा मरवाही - 3
- सरगुजा - 7
- कोरिया - 28
- सूरजपुर - 1
- बलरामपुर - 16
- जशपुर - 16
- जगदलपुर - 2
- कांकेर - 19
06:48 May 31
COVID-19 UPDATE: 32 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 376 पहुंची
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.
22:53 May 31
कोरबा में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोरबा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है वहीं कुल पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है.प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 381 हो गई है. वहीं अब तक कुल 496 केस सामने आ चुके है.
21:37 May 31
राजनांदगांव में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजनांदगांव में 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. मरीज प्रवासी मजदूर है जो कुछ दिनों पहले घर लौटा था. मरीज को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पेंड्री ले जाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 378 हो गई है.
20:53 May 31
12 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए
आज कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 377 है. अब तक कुल 492 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 144 लोग ठीक हुए है और एक की मौत हुई है.
20:32 May 31
बालोद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
बालोद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. जिले में कोरोना के कुल 25 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 18 एक्टिव केस है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 375 हो गई है.
17:37 May 31
कांकेर में स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना हुए ठीक
कांकेर जिले के लिए अच्छी खबर है. एक स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना मरीज ठीक हो गए है. जिन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है, सीएमएचओ जेएल उइके ने इस बात की की पुष्टि की है. जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 17 है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 374 हुई.
16:17 May 31
कांकेर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
कांकेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हिंगनझर का रहने वाला है. युवक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटा था. दुर्गुकोंदल ब्लॉक में अब कुल 9 मरीज हो गए है. वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है.
15:19 May 31
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए केस सामने आए
छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2. वहीं रायपुर और बिलासपुर से 1-1 नए मरीज सामने आए है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 376 हो गई है.
10:10 May 31
कोविड 19 के जिलेवार आंकड़ें
जाने कहां कितने कोरोना संक्रमित
- दुर्ग - 1
- राजनांदगांव - 34
- बालोद - 13
- बेमेतरा - 15
- कवर्धा - 7
- रायपुर - 5
- धमतरी - 3
- बलौदाबाजार - 14
- महासमुंद - 1
- मरियाबंद - 1
- बिलासपुर - 46
- रायगढ़ - 13
- कोरबा - 13
- जांजगीर-चांपा - 5
- मुंगेली - 81
- गौरेला पेंड्रा मरवाही - 3
- सरगुजा - 7
- कोरिया - 28
- सूरजपुर - 1
- बलरामपुर - 16
- जशपुर - 16
- जगदलपुर - 2
- कांकेर - 19
06:48 May 31
COVID-19 UPDATE: 32 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 376 पहुंची
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.