ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, प्रदेश में 380 के पार एक्टिव केस

author img

By

Published : May 31, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 12:02 AM IST

chhattisgarh covid 19 latest update
छत्तीसगढ़ कोविड अपडेट

22:53 May 31

कोरबा में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरबा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है वहीं कुल पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है.प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 381 हो गई है. वहीं अब तक कुल 496 केस सामने आ चुके है. 

21:37 May 31

राजनांदगांव में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

राजनांदगांव में 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. मरीज प्रवासी मजदूर है जो कुछ दिनों पहले घर लौटा था. मरीज को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पेंड्री ले जाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 378 हो गई है. 

20:53 May 31

12 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए

आज कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 377 है. अब तक कुल 492 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 144 लोग ठीक हुए है और एक की मौत हुई है.  

20:32 May 31

बालोद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

बालोद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. जिले में कोरोना के कुल 25 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 18 एक्टिव केस है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 375 हो गई है. 

17:37 May 31

कांकेर में स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना हुए ठीक

कांकेर जिले के लिए अच्छी खबर है. एक स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना मरीज ठीक हो गए है. जिन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है, सीएमएचओ जेएल उइके ने इस बात की की पुष्टि की है. जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 17 है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 374 हुई.  

16:17 May 31

कांकेर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

कांकेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हिंगनझर का रहने वाला है. युवक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटा था. दुर्गुकोंदल ब्लॉक में अब कुल 9 मरीज हो गए है. वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है. 

15:19 May 31

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए केस सामने आए

छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2. वहीं रायपुर और बिलासपुर से 1-1 नए मरीज सामने आए है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 376 हो गई है.     

10:10 May 31

कोविड 19 के जिलेवार आंकड़ें

जाने कहां कितने कोरोना संक्रमित  

  • दुर्ग -  1
  • राजनांदगांव - 34
  • बालोद - 13
  • बेमेतरा - 15
  • कवर्धा - 7
  • रायपुर - 5
  • धमतरी - 3
  • बलौदाबाजार - 14
  • महासमुंद - 1
  • मरियाबंद - 1
  • बिलासपुर - 46
  • रायगढ़ - 13
  • कोरबा - 13
  • जांजगीर-चांपा - 5
  • मुंगेली - 81
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही - 3
  • सरगुजा - 7
  • कोरिया - 28
  • सूरजपुर - 1
  • बलरामपुर - 16
  • जशपुर - 16
  • जगदलपुर - 2
  • कांकेर - 19

06:48 May 31

COVID-19 UPDATE: 32 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 376 पहुंची

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. 

22:53 May 31

कोरबा में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरबा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है वहीं कुल पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है.प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 381 हो गई है. वहीं अब तक कुल 496 केस सामने आ चुके है. 

21:37 May 31

राजनांदगांव में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

राजनांदगांव में 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. मरीज प्रवासी मजदूर है जो कुछ दिनों पहले घर लौटा था. मरीज को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पेंड्री ले जाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 378 हो गई है. 

20:53 May 31

12 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए

आज कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 377 है. अब तक कुल 492 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 144 लोग ठीक हुए है और एक की मौत हुई है.  

20:32 May 31

बालोद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

बालोद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. जिले में कोरोना के कुल 25 केस सामने आ चुके है. जिसमें से 18 एक्टिव केस है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 375 हो गई है. 

17:37 May 31

कांकेर में स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना हुए ठीक

कांकेर जिले के लिए अच्छी खबर है. एक स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना मरीज ठीक हो गए है. जिन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है, सीएमएचओ जेएल उइके ने इस बात की की पुष्टि की है. जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 17 है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 374 हुई.  

16:17 May 31

कांकेर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

कांकेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हिंगनझर का रहने वाला है. युवक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटा था. दुर्गुकोंदल ब्लॉक में अब कुल 9 मरीज हो गए है. वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है. 

15:19 May 31

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए केस सामने आए

छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2. वहीं रायपुर और बिलासपुर से 1-1 नए मरीज सामने आए है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 376 हो गई है.     

10:10 May 31

कोविड 19 के जिलेवार आंकड़ें

जाने कहां कितने कोरोना संक्रमित  

  • दुर्ग -  1
  • राजनांदगांव - 34
  • बालोद - 13
  • बेमेतरा - 15
  • कवर्धा - 7
  • रायपुर - 5
  • धमतरी - 3
  • बलौदाबाजार - 14
  • महासमुंद - 1
  • मरियाबंद - 1
  • बिलासपुर - 46
  • रायगढ़ - 13
  • कोरबा - 13
  • जांजगीर-चांपा - 5
  • मुंगेली - 81
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही - 3
  • सरगुजा - 7
  • कोरिया - 28
  • सूरजपुर - 1
  • बलरामपुर - 16
  • जशपुर - 16
  • जगदलपुर - 2
  • कांकेर - 19

06:48 May 31

COVID-19 UPDATE: 32 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 376 पहुंची

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. 

Last Updated : Jun 1, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.