ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर में पत्रकार और वकीलों को किया शामिल - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-vaccination-and-lockdown-updates-on-9-may
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : May 9, 2021, 7:35 AM IST

Updated : May 10, 2021, 4:34 PM IST

22:35 May 09

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट

छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है.  संक्रमण के नियंत्रण के लिए सामाजिक, धार्मिक आयोजनों के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत शादियों में 10 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा. अन्त्येष्टि में 10 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर रोक रहेगी. अन्य समस्त प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक और अन्य आयोजनों पर पूर्णत: रोक जारी रहेगी.

22:31 May 09

कोरोना वैक्सीनेशन फेज-3 की नई नीति का मसौदा हाईकोर्ट में होगा पेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के फेज-3 की नई नीति तैयार की गई है. इस बार लोगों को 4 वर्गों में बांटकर सभी के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. फिलहाल इस प्लान को 17 मई को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा. अप्रूवल के बाद इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा.

22:28 May 09

छत्तीसगढ़ सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर में पत्रकार और वकीलों को किया शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों और वकीलों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में शामिल करने की घोषणा की है. कोरोना काल में इस घोषणा के बाद पत्रकारों और वकीलों को राहत मिलेगी. बघेल सरकार ने कैदियों को भी टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात कही है.

10:36 May 09

प्रदेश के सरकार अस्पतालों में बेड की स्थिति

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 31,658 बेड हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 31,658
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11,134
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 4988
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 15,821
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 9283
  • टोटल एचडीयू बेड - 1635
  • खाली एचडीयू बेड - 416
  • टोटल आईसीयू बेड - 3015
  • खाली आईसीयू बेड - 543
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1067
  • खाली वेंटिलेटर - 162
  • टोटल बेड अवेलेबल - 16,188

10:35 May 09

रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन

रायपुर जिला प्रशासन ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य सेवाएं, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. शनिवार छत्तीसगढ़ में 61914 टेस्ट में 12 हजार 239 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 223 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक संक्रमण से 10381 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,859 है.  

08:45 May 09

केशकाल में शुरू हुआ टीकाकरण

केशकाल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. इसी बीच एसडीएम दीनदयाल मंडावी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. निरिक्षण के दौरान टीकाकरण केंद्र में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. युवा वर्ग भारी संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. एसडीएम ने बताया कि पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए जो लक्ष्य रखा गया था, शनिवार को दोपहर 3 बजे तक शत प्रतिशत टीकाकरण कर दिया गया है.  

07:28 May 09

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण फिर से शुरू किया गया है. एपीएल कार्डधारकों के लिए कहीं-कहीं व्यावहारिक कठिनाइयां आ रही हैं, जो नहीं होना चाहिए. इसे जल्द ही सुनिश्चित करेंगे. हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दूसरी ओर हेल्थ मिनिस्टर ने केंद्र सरकार की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है.

07:20 May 09

छत्तीसगढ़ सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर में पत्रकार और वकीलों को किया शामिल

छत्तीसगढ़ में 12,239 कोरोना मरीजों की पहचान शनिवार को हुई है. जबकि कुल 11,641 मरीज़ स्वस्थ होने के डिस्चार्ज किए गए हैं. मौतों की बात की जाए तो कोरोना से शनिवार को कुल 223 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में शनिवार को 518 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में 718 कोरोना मरीज मिले हैं. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 1086 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा 23 लोगों की मौत हुई है. मौतों के मामले में बिलासपुर दूसरे नंबर पर है यहां 22 लोगों की मौत हुई है.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1102 63
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1014 15
4 मई122328
5 मई119329
6 मई80332
7 मई60530
8 मई 60522

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई 931 33
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई 44311
8 मई51823

22:35 May 09

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट

छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है.  संक्रमण के नियंत्रण के लिए सामाजिक, धार्मिक आयोजनों के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत शादियों में 10 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा. अन्त्येष्टि में 10 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर रोक रहेगी. अन्य समस्त प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक और अन्य आयोजनों पर पूर्णत: रोक जारी रहेगी.

22:31 May 09

कोरोना वैक्सीनेशन फेज-3 की नई नीति का मसौदा हाईकोर्ट में होगा पेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के फेज-3 की नई नीति तैयार की गई है. इस बार लोगों को 4 वर्गों में बांटकर सभी के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. फिलहाल इस प्लान को 17 मई को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा. अप्रूवल के बाद इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा.

22:28 May 09

छत्तीसगढ़ सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर में पत्रकार और वकीलों को किया शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों और वकीलों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में शामिल करने की घोषणा की है. कोरोना काल में इस घोषणा के बाद पत्रकारों और वकीलों को राहत मिलेगी. बघेल सरकार ने कैदियों को भी टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात कही है.

10:36 May 09

प्रदेश के सरकार अस्पतालों में बेड की स्थिति

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 31,658 बेड हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 31,658
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11,134
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 4988
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 15,821
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 9283
  • टोटल एचडीयू बेड - 1635
  • खाली एचडीयू बेड - 416
  • टोटल आईसीयू बेड - 3015
  • खाली आईसीयू बेड - 543
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1067
  • खाली वेंटिलेटर - 162
  • टोटल बेड अवेलेबल - 16,188

10:35 May 09

रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन

रायपुर जिला प्रशासन ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य सेवाएं, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. शनिवार छत्तीसगढ़ में 61914 टेस्ट में 12 हजार 239 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 223 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक संक्रमण से 10381 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,859 है.  

08:45 May 09

केशकाल में शुरू हुआ टीकाकरण

केशकाल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. इसी बीच एसडीएम दीनदयाल मंडावी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. निरिक्षण के दौरान टीकाकरण केंद्र में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. युवा वर्ग भारी संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. एसडीएम ने बताया कि पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए जो लक्ष्य रखा गया था, शनिवार को दोपहर 3 बजे तक शत प्रतिशत टीकाकरण कर दिया गया है.  

07:28 May 09

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण फिर से शुरू किया गया है. एपीएल कार्डधारकों के लिए कहीं-कहीं व्यावहारिक कठिनाइयां आ रही हैं, जो नहीं होना चाहिए. इसे जल्द ही सुनिश्चित करेंगे. हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दूसरी ओर हेल्थ मिनिस्टर ने केंद्र सरकार की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है.

07:20 May 09

छत्तीसगढ़ सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर में पत्रकार और वकीलों को किया शामिल

छत्तीसगढ़ में 12,239 कोरोना मरीजों की पहचान शनिवार को हुई है. जबकि कुल 11,641 मरीज़ स्वस्थ होने के डिस्चार्ज किए गए हैं. मौतों की बात की जाए तो कोरोना से शनिवार को कुल 223 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में शनिवार को 518 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि रायपुर में 718 कोरोना मरीज मिले हैं. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 1086 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा 23 लोगों की मौत हुई है. मौतों के मामले में बिलासपुर दूसरे नंबर पर है यहां 22 लोगों की मौत हुई है.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1102 63
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1014 15
4 मई122328
5 मई119329
6 मई80332
7 मई60530
8 मई 60522

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई 931 33
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई 44311
8 मई51823
Last Updated : May 10, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.