रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पॉजिटिविटी दर 3.09 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. सोमवार को 11634 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 22 जिलों में 360 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 1700 के करीब हो गई है. कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. राहत की बात ये रही कि बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1678 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 302 रायपुर में है. दुर्ग में 325 और बिलासपुर में 150 एक्टिव मरीज है. सोमवार को 22 जिलों में 360 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. दुर्ग में सबसे ज्यादा 67 संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 62, बिलासपुर में 30, बेमेतरा में 13, राजनंदगांव में 33 मरीज मिले हैं.
पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े
तारीख | कोरोना टेस्ट | संक्रमित मरीज | पॉजिटिविटी दर (प्रतिशत में ) |
2 जुलाई | 11585 | 161 | 1.39 % |
3 जुलाई | 4412 | 91 | 2.06% |
4 जुलाई | 11,329 | 132 | 1.17% |
5 जुलाई | 10,696 | 165 | 1.54% |
6 जुलाई | 9,697 | 220 | 2.27% |
7 जुलाई | 10,813 | 251 | 2.32% |
8 जुलाई | 12,230 | 296 | 2.42% |
9 जुलाई | 10,187 | 253 | 2.53% |
10 जुलाई | 2,911 | 110 | 3.78% |
11 जुलाई | 11,634 | 360 | 3.09% |
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,30,713 हुई
भारत में कोरोना के आंकड़े: भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,678 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,39,329 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,30,713 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,454 हो गई.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,30,713 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,023 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.