बेमेतरा में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
रायपुर, सूरजपुर और जशपुर में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन - छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट
16:29 April 24
बेमेतरा में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
15:23 April 24
जशपुर में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
जशपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. जिसे अब 26 अप्रैल से बढ़ाकर 5 मई तक कर दिया गया है.
13:26 April 24
राजधानी 5 मई तक लॉक!
रायपुर में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. कई चीजों में छूट दी जा सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया जा सकता है फैसला.
13:23 April 24
रायपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
राजधानी रायपुर में भी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ सकता है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि जिला स्तर पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा. रायपुर कलेक्टर थोड़ी देर में निर्णय जारी करेंगे.
13:15 April 24
सूरजपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
सूरजपुर में फिर से बढ़ा लॉकडाउन, अब 5 मई तक के लिए जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पहले 13 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिले में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने निर्देश जारी किया है.जिले में तीसरी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है.
12:14 April 24
2 महीनों के चावल का नि:शुल्क वितरण
राज्य सरकार ने गरीब, निराश्रित और प्राथमिक श्रेणी वाले परिवारों को 2 महीनों का नि:शुल्क चावल दिए जाने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए राज्य के 58 लाख 29 हजार 371 राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिलेगा.
छत्तीसगढ़ सरकार मई और जून माह का 3 लाख 94 हजार 136 मीट्रिक टन चावल का नि:शुल्क वितरण करेगी. चावल वितरण पर सब्सिडी व्यय का भार प्रदेश सरकार वहन करेगी. खाद्य विभाग ने मई और जून के एकमुश्त चावल वितरण के लिए सभी जिलों को ऑनलाइन आवंटन जारी कर दिया है.
09:55 April 24
बीजापुरमें शुक्रवार को मिले 49 कोरोना संक्रमित
बीजापुर शहर में शुक्रवार को 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर के डीएफओ बंगला, डीएफओ ऑफिस, जिला अस्पताल, चद्रंशेखर वार्ड बालक छात्रावास के पीछे, जनपद पंचायत कार्यालय के पास, शिव मंदिर के पास, ब्लॉक कॉलोनी, डीआईजी बंगला, राउतपारा, सीएएफ कोतवाली, फॉरेस्ट कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी, न्यू पुलिस लाइन, पुजारीपारा और अटल आवास में एक-एक शख्स संक्रमित हैं. सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.
जिला पंचायत के पास और मिर्चीपारा बीजापुर में दो-दो कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है. डारापारा, डीआईजी ऑफिस, तहसीलपारा और शांति नगर में तीन-तीन और आरईएस कॉलोनी में चार कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन रखा गया है. शिक्षक आवास कॉलोनी में 6 और डिपोपारा में 8 कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.
08:59 April 24
छत्तीसगढ़ में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित
- स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 37 डेडिकेटेट शासकीय अस्पताल और 154 कोविड केयर सेंटर है. छत्तीसगढड में कुल बेड की संख्या 21 हजार 565 है. ऑक्सीजन बेड की संख्या 6310 है.
- निजी अस्पतालों में कुल 6 हजार 889 बिस्तर है. ऑक्सीजन बेड 5346 है.
- शासकीय और निजी मिलाकर बेड की संख्या 9132 है.
- अस्पतालों में लगभग 14000 चिकित्सा कार्य में और लगभग 29000 सहायक के कार्य में सेवाएं दे रहे हैं.
- राज्य में 1002 वेंटिलेटर हैं जो 526 शासकीय अस्पतालों में और 476 निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं.
- राज्य में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं.
- 9 प्लांट प्रक्रियाधीन हैं जो अगले सप्ताह स्थापित हो जाएंगे.
- 234 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है.
- 8000 इंडस्ट्रीयल सिलेंडर को मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर में परिवर्तित किया जा चुका है.
06:50 April 24
कबीरधाम में आज टोटल लॉकडाउन का चौथा दिन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. वहीं कोंडागांव और कांकेर में पांचवां दिन, दंतेवाड़ा में सातवां दिन, बीजापुर और बस्तर में नौवां दिन, वहीं बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 10वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 12वां दिन है. आज कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 13वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 15वां दिन है. वहीं दुर्ग में लॉकडाउन का 18वां दिन है. दुर्ग में सबसे पहले 6 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था. प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन है.
06:47 April 24
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
तारीख | नए मरीज |
7 अप्रैल | 10310 |
8 अप्रैल | 10652 |
9 अप्रैल | 11447 |
10 अप्रैल | 14098 |
11 अप्रैल | 10,521 |
12 अप्रैल | 13,576 |
13 अप्रैल | 15,121 |
14 अप्रैल | 14,250 |
15 अप्रैल | 15,256 |
16 अप्रैल | 14,912 |
17 अप्रैल | 16,083 |
18 अप्रैल | 12,345 |
19 अप्रैल | 13,834 |
20 अप्रैल | 15,625 |
21 अप्रैल | 14,519 |
22 अप्रैल | 16,750 |
23 अप्रैल | 17,397 |
06:14 April 24
कोरोना की दूसरी लहर के बाद कई जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 17,397 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 219 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,23,479 पहुंच गई है. प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 200 पार हो गया है. राजधानी रायपुर में 3,215 नए मरीज मिले हैं और 57 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
मौत के आंकड़े
तारीख | मौत |
16 अप्रैल | 138 |
17 अप्रैल | 138 |
18 अप्रैल | 170 |
19 अप्रैल | 165 |
20 अप्रैल | 181 |
21 अप्रैल | 183 |
22 अप्रैल | 197 |
23 अप्रैल | 219 |
राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस
रायपुर | 3,215 |
दुर्ग | 1857 |
बिलासपुर | 1317 |
16:29 April 24
बेमेतरा में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बेमेतरा में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
15:23 April 24
जशपुर में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
जशपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. जिसे अब 26 अप्रैल से बढ़ाकर 5 मई तक कर दिया गया है.
13:26 April 24
राजधानी 5 मई तक लॉक!
रायपुर में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. कई चीजों में छूट दी जा सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया जा सकता है फैसला.
13:23 April 24
रायपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
राजधानी रायपुर में भी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ सकता है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि जिला स्तर पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा. रायपुर कलेक्टर थोड़ी देर में निर्णय जारी करेंगे.
13:15 April 24
सूरजपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
सूरजपुर में फिर से बढ़ा लॉकडाउन, अब 5 मई तक के लिए जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पहले 13 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिले में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने निर्देश जारी किया है.जिले में तीसरी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है.
12:14 April 24
2 महीनों के चावल का नि:शुल्क वितरण
राज्य सरकार ने गरीब, निराश्रित और प्राथमिक श्रेणी वाले परिवारों को 2 महीनों का नि:शुल्क चावल दिए जाने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए राज्य के 58 लाख 29 हजार 371 राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिलेगा.
छत्तीसगढ़ सरकार मई और जून माह का 3 लाख 94 हजार 136 मीट्रिक टन चावल का नि:शुल्क वितरण करेगी. चावल वितरण पर सब्सिडी व्यय का भार प्रदेश सरकार वहन करेगी. खाद्य विभाग ने मई और जून के एकमुश्त चावल वितरण के लिए सभी जिलों को ऑनलाइन आवंटन जारी कर दिया है.
09:55 April 24
बीजापुरमें शुक्रवार को मिले 49 कोरोना संक्रमित
बीजापुर शहर में शुक्रवार को 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं. शहर के डीएफओ बंगला, डीएफओ ऑफिस, जिला अस्पताल, चद्रंशेखर वार्ड बालक छात्रावास के पीछे, जनपद पंचायत कार्यालय के पास, शिव मंदिर के पास, ब्लॉक कॉलोनी, डीआईजी बंगला, राउतपारा, सीएएफ कोतवाली, फॉरेस्ट कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी, न्यू पुलिस लाइन, पुजारीपारा और अटल आवास में एक-एक शख्स संक्रमित हैं. सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.
जिला पंचायत के पास और मिर्चीपारा बीजापुर में दो-दो कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है. डारापारा, डीआईजी ऑफिस, तहसीलपारा और शांति नगर में तीन-तीन और आरईएस कॉलोनी में चार कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन रखा गया है. शिक्षक आवास कॉलोनी में 6 और डिपोपारा में 8 कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.
08:59 April 24
छत्तीसगढ़ में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित
- स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 37 डेडिकेटेट शासकीय अस्पताल और 154 कोविड केयर सेंटर है. छत्तीसगढड में कुल बेड की संख्या 21 हजार 565 है. ऑक्सीजन बेड की संख्या 6310 है.
- निजी अस्पतालों में कुल 6 हजार 889 बिस्तर है. ऑक्सीजन बेड 5346 है.
- शासकीय और निजी मिलाकर बेड की संख्या 9132 है.
- अस्पतालों में लगभग 14000 चिकित्सा कार्य में और लगभग 29000 सहायक के कार्य में सेवाएं दे रहे हैं.
- राज्य में 1002 वेंटिलेटर हैं जो 526 शासकीय अस्पतालों में और 476 निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं.
- राज्य में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं.
- 9 प्लांट प्रक्रियाधीन हैं जो अगले सप्ताह स्थापित हो जाएंगे.
- 234 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है.
- 8000 इंडस्ट्रीयल सिलेंडर को मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर में परिवर्तित किया जा चुका है.
06:50 April 24
कबीरधाम में आज टोटल लॉकडाउन का चौथा दिन
कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. वहीं कोंडागांव और कांकेर में पांचवां दिन, दंतेवाड़ा में सातवां दिन, बीजापुर और बस्तर में नौवां दिन, वहीं बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 10वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 12वां दिन है. आज कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 13वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 15वां दिन है. वहीं दुर्ग में लॉकडाउन का 18वां दिन है. दुर्ग में सबसे पहले 6 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था. प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन है.
06:47 April 24
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
तारीख | नए मरीज |
7 अप्रैल | 10310 |
8 अप्रैल | 10652 |
9 अप्रैल | 11447 |
10 अप्रैल | 14098 |
11 अप्रैल | 10,521 |
12 अप्रैल | 13,576 |
13 अप्रैल | 15,121 |
14 अप्रैल | 14,250 |
15 अप्रैल | 15,256 |
16 अप्रैल | 14,912 |
17 अप्रैल | 16,083 |
18 अप्रैल | 12,345 |
19 अप्रैल | 13,834 |
20 अप्रैल | 15,625 |
21 अप्रैल | 14,519 |
22 अप्रैल | 16,750 |
23 अप्रैल | 17,397 |
06:14 April 24
कोरोना की दूसरी लहर के बाद कई जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 17,397 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 219 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,23,479 पहुंच गई है. प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 200 पार हो गया है. राजधानी रायपुर में 3,215 नए मरीज मिले हैं और 57 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
मौत के आंकड़े
तारीख | मौत |
16 अप्रैल | 138 |
17 अप्रैल | 138 |
18 अप्रैल | 170 |
19 अप्रैल | 165 |
20 अप्रैल | 181 |
21 अप्रैल | 183 |
22 अप्रैल | 197 |
23 अप्रैल | 219 |
राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस
रायपुर | 3,215 |
दुर्ग | 1857 |
बिलासपुर | 1317 |