ETV Bharat / city

chhattisgarh congress crisis: आज कांग्रेस हाईकमान के साथ CM भूपेश बघेल की बैठक

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:53 AM IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद आलाकमान तक पहुंच गया है. पिछले 2 दिनों से सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं. आज वे फिर से दिल्ली जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. सरकार के ज्यादातर मंत्री और विधायक भी इस समय दिल्ली में ही हैं. गुरुवार को लगभग 40 विधायक दिल्ली पहुंचे. आज सोनिया गांधी और कांग्रेस के आला नेताओं के साथ सीएम भूपेश बघेल की बैठक हैं. जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

chhattisgarh-congress-crisis-cm-bhupesh-baghel-meeting-with-sonia-gandhi-today
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद

रायपुर: छत्तीसगढ़ का राजनीतिक घमासान अब खुलकर सामने आ चुका है. आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ अहम बैठक है. जिसके बाद ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का चैप्टर शायद क्लोज हो जाए. बुधवार को राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति अब दिल्ली पर टिकी हुई है. इस बैठक का ही असर है कि गुरुवार को एक-एक कर लगभग 40 विधायक दिल्ली पहुंच गए. 3 मंत्री भी दिल्ली में मौजूद हैं. खास बात ये हैं कि टीएस सिंहदेव दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जा रहे हैं. सीएम के साथ कुछ मंत्री भी दिल्ली जा सकते हैं.

कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने की बात दिमाग में नहीं आती: सिंहदेव

इधर टीएस सिंहदेव के बयान ने इस बात को और बल दे दिया है कि आज या अगले 2 से 3 दिन में कोई बड़ा फैसला होने वाला है. मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने की बात दिमाग में नहीं आती है. हर आदमी के मन में यह बात आती है. लेकिन सवाल आदमी की सोच का नहीं है. सवाल आदमी की क्षमता और जिस टीम का वो हिस्सा है, हमारी पार्टी का हम हिस्सा हैं, हमारा आलाकमान तय करता है कि किसको क्या काम करना है'.

सिंहदेव ने साफ कहा कि 'जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाया जाएगा. आलाकमान तय करता है. कहीं प्रतिस्पर्धा रहती है तो वह स्वच्छ रहती है. जो जिम्मेदारी पार्टी देगी, उसे मैं निभाना चाहता हूं'.

गुरुवार को 40 विधायक दिल्ली रवाना

chhattisgarh political Controversy: सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होंगे CM भूपेश बघेल

इन मंत्री और विधायकों ने गुरुवार रात दिल्ली के लिए किया कूच

दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक सर्किट हाउस में हुई. इसके बाद सभी विधायक सीएम हाउस पहुंचे. सीएम हाउस पहुंचने के बाद सभी विधायकों ने दिल्ली के लिए कूच किया. दिल्ली के लिए जिन विधायकों ने उड़ान भरी, उसमें चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, चिंतामणि महाराज, प्रकाश नायक, बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, यूडी मिंज, कुलदीप जुनेजा, गुलाब सिंह कमरो, शिशुपाल सोरी, आशीष छाबड़ा, विनोद चंद्राकर, विनय भगत, रेणु जोगी, गुरुदयाल बंजारे, किस्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, दलेश्वर साहू, पुरषोत्तम कंवर और ममता चंद्राकर भी रवाना हो गई हैं.

प्रदेश की स्थिति पर हाईकमान से करेंगे बात : देवेंद्र यादव

गुरुवार शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बात की.उन्होंने बताया कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे है. दिल्ली में आलाकमान से यहां की स्थिति पर बात करने जा रहे हैं.

'छत्तीसगढ़ के विधायकों को नहीं बुलाया गया दिल्ली'

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाचार माध्यमों में चल रही उन खबरों का खंडन किया है कि कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को दिल्ली बुलाया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी विधायक है उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि प्रदेश के विधायकों को दिल्ली बुलाने की बातें गलत है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार है. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पूरी दृढ़ता से विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के अपने वादों को पूरा करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की जनता से सुशासन और जनसरोकारों वाली सरकार देने का वादा किया था. कांग्रेस की प्राथमिकता उन वादों को पूरा करने की है. छत्तीसगढ़ का हर कांग्रेसी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश की साम्प्रदायिक और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है.

मोहन मरकाम

इससे पहले भी कई विधायक व मंत्री पहुंच चुके हैं दिल्ली

इससे पहले विकास उपाध्याय, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, अनिला भेड़िया, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, मोहित केरकेट्टा, अनिता योगेंद्र शर्मा दिल्ली जा चुके हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ का राजनीतिक घमासान अब खुलकर सामने आ चुका है. आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ अहम बैठक है. जिसके बाद ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का चैप्टर शायद क्लोज हो जाए. बुधवार को राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति अब दिल्ली पर टिकी हुई है. इस बैठक का ही असर है कि गुरुवार को एक-एक कर लगभग 40 विधायक दिल्ली पहुंच गए. 3 मंत्री भी दिल्ली में मौजूद हैं. खास बात ये हैं कि टीएस सिंहदेव दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जा रहे हैं. सीएम के साथ कुछ मंत्री भी दिल्ली जा सकते हैं.

कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने की बात दिमाग में नहीं आती: सिंहदेव

इधर टीएस सिंहदेव के बयान ने इस बात को और बल दे दिया है कि आज या अगले 2 से 3 दिन में कोई बड़ा फैसला होने वाला है. मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने की बात दिमाग में नहीं आती है. हर आदमी के मन में यह बात आती है. लेकिन सवाल आदमी की सोच का नहीं है. सवाल आदमी की क्षमता और जिस टीम का वो हिस्सा है, हमारी पार्टी का हम हिस्सा हैं, हमारा आलाकमान तय करता है कि किसको क्या काम करना है'.

सिंहदेव ने साफ कहा कि 'जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाया जाएगा. आलाकमान तय करता है. कहीं प्रतिस्पर्धा रहती है तो वह स्वच्छ रहती है. जो जिम्मेदारी पार्टी देगी, उसे मैं निभाना चाहता हूं'.

गुरुवार को 40 विधायक दिल्ली रवाना

chhattisgarh political Controversy: सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होंगे CM भूपेश बघेल

इन मंत्री और विधायकों ने गुरुवार रात दिल्ली के लिए किया कूच

दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक सर्किट हाउस में हुई. इसके बाद सभी विधायक सीएम हाउस पहुंचे. सीएम हाउस पहुंचने के बाद सभी विधायकों ने दिल्ली के लिए कूच किया. दिल्ली के लिए जिन विधायकों ने उड़ान भरी, उसमें चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू, चिंतामणि महाराज, प्रकाश नायक, बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, यूडी मिंज, कुलदीप जुनेजा, गुलाब सिंह कमरो, शिशुपाल सोरी, आशीष छाबड़ा, विनोद चंद्राकर, विनय भगत, रेणु जोगी, गुरुदयाल बंजारे, किस्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, दलेश्वर साहू, पुरषोत्तम कंवर और ममता चंद्राकर भी रवाना हो गई हैं.

प्रदेश की स्थिति पर हाईकमान से करेंगे बात : देवेंद्र यादव

गुरुवार शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बात की.उन्होंने बताया कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे है. दिल्ली में आलाकमान से यहां की स्थिति पर बात करने जा रहे हैं.

'छत्तीसगढ़ के विधायकों को नहीं बुलाया गया दिल्ली'

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाचार माध्यमों में चल रही उन खबरों का खंडन किया है कि कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को दिल्ली बुलाया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी विधायक है उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि प्रदेश के विधायकों को दिल्ली बुलाने की बातें गलत है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार है. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पूरी दृढ़ता से विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के अपने वादों को पूरा करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की जनता से सुशासन और जनसरोकारों वाली सरकार देने का वादा किया था. कांग्रेस की प्राथमिकता उन वादों को पूरा करने की है. छत्तीसगढ़ का हर कांग्रेसी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश की साम्प्रदायिक और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है.

मोहन मरकाम

इससे पहले भी कई विधायक व मंत्री पहुंच चुके हैं दिल्ली

इससे पहले विकास उपाध्याय, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, अनिला भेड़िया, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, मोहित केरकेट्टा, अनिता योगेंद्र शर्मा दिल्ली जा चुके हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.