ETV Bharat / city

रायपुर में 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी का आगाज

International Bandmasters Chess Tournament Raipur: रायपुर में 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी चेस प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. इस टूर्नामेंट में 15 देशों के लगभग 500 शतरंज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इनाम की राशि 35 लाख रुपये हैं.

Chhattisgarh Chief Minister Trophy
छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 4:07 PM IST

रायपुर: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ खेल और युवा कल्याण छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ शतरंज संघ की तरफ से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट शुरू किया जा रहा है. 20 साल के बाद शुरू होने वाला ये आयोजन 18 सितंबर से 28 सितंबर तक रायपुर में आयोजित किया जाना है. इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा के बताया " यह टूर्नामेंट इससे पहले साल 2002 में आयोजित किया गया था. दो दशक के बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से देश- प्रदेश के शतरंज खिलाडियों के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा. " Chhattisgarh Chief Minister Trophy

देश विदेश के 500 खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला: गुरुचरण सिंह होरा Gurcharan Singh Hora Chess Federation के बताया " इस आयोजन से देश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने और टाइटल लेने का अवसर मिलेगा. इस स्तर की स्पर्धाओं के आयोजन की देश में अब भी कमी है. जहां पर हाई रेटेड खिलाड़ी एक प्लेटफॉर्म में खेल सके. यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टाइटल लेने के लिए यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है. जिससे खिलाडियों को अत्यंत आर्थिक तनाव और दबाव में रहना पड़ता है. कई प्रतिभाएं तो भाग लेने से वंचित हो जाती है." International grandmasters Chess Tournament

छत्तीसगढ़ में 9 सितम्बर से 33 जिले, CM बघेल 2 नए जिलों का करेंगे शुभारंभ

35 लाख इनामी राशि की प्रदेश में अब तक कि सबसे बड़ी स्पर्धा: होरा ने आगे बताया " इस टूनामेंट में विजेता ट्रॉफी के अलावा कुल 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है. प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में करायी जा रही है. मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये और ट्रॉफी और चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये और ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे."

इंडिया सहित 15 देशों के खिलाड़ी टूनामेंट में लेंगे हिस्सा: " सीएम ट्रॉफी में भाग लेने वाले देशों में इंडिया, रशिया, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्ये व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है. टूनामेंट में रजिस्ट्रशन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर तक रखी गई है जिसमे और ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के आने की सम्भावना है।"

रायपुर: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ खेल और युवा कल्याण छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ शतरंज संघ की तरफ से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट शुरू किया जा रहा है. 20 साल के बाद शुरू होने वाला ये आयोजन 18 सितंबर से 28 सितंबर तक रायपुर में आयोजित किया जाना है. इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा के बताया " यह टूर्नामेंट इससे पहले साल 2002 में आयोजित किया गया था. दो दशक के बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से देश- प्रदेश के शतरंज खिलाडियों के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा. " Chhattisgarh Chief Minister Trophy

देश विदेश के 500 खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला: गुरुचरण सिंह होरा Gurcharan Singh Hora Chess Federation के बताया " इस आयोजन से देश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने और टाइटल लेने का अवसर मिलेगा. इस स्तर की स्पर्धाओं के आयोजन की देश में अब भी कमी है. जहां पर हाई रेटेड खिलाड़ी एक प्लेटफॉर्म में खेल सके. यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टाइटल लेने के लिए यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है. जिससे खिलाडियों को अत्यंत आर्थिक तनाव और दबाव में रहना पड़ता है. कई प्रतिभाएं तो भाग लेने से वंचित हो जाती है." International grandmasters Chess Tournament

छत्तीसगढ़ में 9 सितम्बर से 33 जिले, CM बघेल 2 नए जिलों का करेंगे शुभारंभ

35 लाख इनामी राशि की प्रदेश में अब तक कि सबसे बड़ी स्पर्धा: होरा ने आगे बताया " इस टूनामेंट में विजेता ट्रॉफी के अलावा कुल 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है. प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स के रूप में करायी जा रही है. मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये और ट्रॉफी और चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये और ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे."

इंडिया सहित 15 देशों के खिलाड़ी टूनामेंट में लेंगे हिस्सा: " सीएम ट्रॉफी में भाग लेने वाले देशों में इंडिया, रशिया, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्ये व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है. टूनामेंट में रजिस्ट्रशन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर तक रखी गई है जिसमे और ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के आने की सम्भावना है।"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.