रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के साइंस कॉलेज में जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल के जायजा लेने के बाद प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने पत्रकारों से चर्चा की. कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन पर प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " प्रदेश को तोड़ने वाले ही कांग्रेस थे. आर्टिकल 370 कौन लेकर आए. आर्टिकल 370 को हटाने का काम तो हमने किया है. भारत को हमने जोड़ा है." Purandeshwari statement on Bharat Jodo Yatra
कांग्रेस को पहले खुद को जोड़ना है: प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " कांग्रेस को पहले खुद को जोड़ना है. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं. 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 वादे प्रदेश की जनता के साथ किए थे लेकिन अब तक एक वादा भी पूरा नहीं हो पाया है. इन सभी मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और लोगों को कांग्रेस की विफलताओं के बारे में बताएंगे.कांग्रेस ने वादा किया था ढाई साल भूपेश बघेल और ढाई साल टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री रहेंगे लेकिन क्या वो अपना वादा निभाते हैं. " D Purandeshwari in Raipur
'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाकर चलते नजर आये सीएम भूपेश बघेल
कांग्रेस बताएं 2023 विधानसभा चुनाव में उनका चेहरा कौन होगा : छत्तीसगढ़ 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा के चेहरे को लेकर डी पुरंदेश्वरी ने कहा "कभी भूपेश बघेल ने बताया कि 2023 विधानसभा चुनाव में उनका चेहरा कौन होगा. क्योंकि एक बार कांग्रेस कहती है कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस का चेहरा होंगे. प्रदेश में साहू समाज के लोग ज्यादा है इसलिए कभी कांग्रेस कहती है कि ताम्रध्वज साहू उनका चेहरा होंगे तो कांग्रेस पहले बताएं कि प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव में उनका चेहरा कौन होगा. मैं तो बार-बार कहती हूं हमारा हर एक कार्यकर्ता हमारा चेहरा होगा." D Purandeshwari targets Congress