ETV Bharat / city

Chhattisharh Bandh: कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद - VHP workers during bandh in Durg

Chhattisgarh Bandh in many cities: राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विहिप, बजरंग दल और भाजपा के छत्तीसगढ़ बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. शहरों में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं.

Chhattisgarh Band in many cities
कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 6:17 PM IST

रायपुर : उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का असर देखने को मिला. रायपुर, कोरबा, बिलासपुर की ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने सड़क पर निकल गए. जहां-जहां दुकानें खुली दिखी वहां बंद कराया गया. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है. (Chhattisgarh band to protest Kanhaiya Lal murder)

रायपुर में बंद रहा गोल बाजार, एमजी रोड: रायपुर शहर में बंद का असर देखने को मिला. गोल बाजार, सदर बाजार, जयस्तंभ चौक, एमजी रोड, मालवीय रोड की सभी दुकानें बंद रही. जिन लोगों ने दुकानें बंद नहीं की. वहां विहिप, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता पहुंच गए और बहस और नारेबाजी कर दुकानों को बंद कराया. शहर बंद करवाने निकले भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा "रायपुर शहर में सुबह से होटल , गुमटी, दुकानें, पेट्रोल पंप बंद के साथ स्कूल और कॉलेज भी बंद है. देश में जिस तरह से एक विशेष समुदाय के लोग हमारे हिंदू समाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हमने उसके खिलाफ में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. रायपुर राजधानी के साथ पूरा छत्तीसगढ़ बंद है ". (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case )

Massive effect of Chhattisgarh bandh in Raipur
रायपुर में बंद का व्यापक असर

उदयपुर कांड के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया बंद को समर्थन

कोरबा शहर में बंद का असर: कोरबा में भी सुबह से ही हिंदूवादी संगठन के साथ भाजपा नेता शहर के दुकानों को बंद कराने निकले. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकानदारों से बंद का समर्थन मांगा गया. इस दौरान हिंदूवादी नेताओं की दुकानदारों से झड़प भी हुई. कोरबा शहर में निहारिका, कोसाबाड़ी से लेकर पुराने शहर की ज्यादातर दुकानें बंद रही. शहर में बंद का असर देखने को मिला है. हालांकि उपनगरीय क्षेत्रों में दुकानें जरूर खुली रहीं. पूरे शहर में पुलिस बल की भी बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है.

शहर बंद कराने निकले विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीतीश डालमिया ने कहा कि "छत्तीसगढ़ बंद के इस ऐलान पर पूरा प्रदेश हमारे साथ खड़ा है. कन्हैया लाल की निर्मम हत्या तालिबानी तरीके से की गई. घटना का वीडियो भी बनाया गया, आखिर वह क्या दिखाना चाहते हैं? कि हिंदू डर जाएंगे? देश का हिंदू किसी भी सूरत में डरा हुआ नहीं है. हमारे पूर्वज लीडर थे इसलिए हम ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है. देश का हिंदू ना कभी डरा है ना कभी डरेगा". (Udaipur Tailor Murder)

Chhattisharh Bandh
कोरबा में बंद की तस्वीरें

बिलासपुर में शांतिपूर्ण बंद: छत्तीसगढ़ बंद का असर बिलासपुर में भी दिखा. आवश्यक और अति आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर व्यापारिक संगठनों ने खुद ही अपने संस्थान बंद किए. हालांकि कुछ जगहों पर दुकानें खुली रही. इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली.

बिलासपुर में सड़कें दिखी वीरान
बिलासपुर में सड़कें दिखी वीरान

दुर्ग में भी बंद का असर: उदयपुर की घटना (Udaipur Tailor Murder) को लेकर भाजपा सहित हिन्दूवादी संगठनों के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान का दुर्ग भिलाई में व्यापक असर देखने को (Closed in protest against Kanhaiyalal Murder in Durg) मिला. ट्विन सिटी के सभी बाजार सुबह से ही बंद रहे. बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद्, भाजपा सहित श्रीराम जन्मोत्सव समिति के लोग दुकानों को बंद कराने घूमते रहे. खास बात यह है कि इस बार पेट्रोल पंपों को भी बंद कराया गया. दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानों को बंद रखा और छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन किया. दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी बंद का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की.

VHP workers during bandh in Durg
दुर्ग में बंद के दौरान वीएचपी के कार्यकर्ता


रायपुर : उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का असर देखने को मिला. रायपुर, कोरबा, बिलासपुर की ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने सड़क पर निकल गए. जहां-जहां दुकानें खुली दिखी वहां बंद कराया गया. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है. (Chhattisgarh band to protest Kanhaiya Lal murder)

रायपुर में बंद रहा गोल बाजार, एमजी रोड: रायपुर शहर में बंद का असर देखने को मिला. गोल बाजार, सदर बाजार, जयस्तंभ चौक, एमजी रोड, मालवीय रोड की सभी दुकानें बंद रही. जिन लोगों ने दुकानें बंद नहीं की. वहां विहिप, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता पहुंच गए और बहस और नारेबाजी कर दुकानों को बंद कराया. शहर बंद करवाने निकले भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा "रायपुर शहर में सुबह से होटल , गुमटी, दुकानें, पेट्रोल पंप बंद के साथ स्कूल और कॉलेज भी बंद है. देश में जिस तरह से एक विशेष समुदाय के लोग हमारे हिंदू समाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हमने उसके खिलाफ में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. रायपुर राजधानी के साथ पूरा छत्तीसगढ़ बंद है ". (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case )

Massive effect of Chhattisgarh bandh in Raipur
रायपुर में बंद का व्यापक असर

उदयपुर कांड के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, सीजी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया बंद को समर्थन

कोरबा शहर में बंद का असर: कोरबा में भी सुबह से ही हिंदूवादी संगठन के साथ भाजपा नेता शहर के दुकानों को बंद कराने निकले. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकानदारों से बंद का समर्थन मांगा गया. इस दौरान हिंदूवादी नेताओं की दुकानदारों से झड़प भी हुई. कोरबा शहर में निहारिका, कोसाबाड़ी से लेकर पुराने शहर की ज्यादातर दुकानें बंद रही. शहर में बंद का असर देखने को मिला है. हालांकि उपनगरीय क्षेत्रों में दुकानें जरूर खुली रहीं. पूरे शहर में पुलिस बल की भी बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है.

शहर बंद कराने निकले विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीतीश डालमिया ने कहा कि "छत्तीसगढ़ बंद के इस ऐलान पर पूरा प्रदेश हमारे साथ खड़ा है. कन्हैया लाल की निर्मम हत्या तालिबानी तरीके से की गई. घटना का वीडियो भी बनाया गया, आखिर वह क्या दिखाना चाहते हैं? कि हिंदू डर जाएंगे? देश का हिंदू किसी भी सूरत में डरा हुआ नहीं है. हमारे पूर्वज लीडर थे इसलिए हम ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है. देश का हिंदू ना कभी डरा है ना कभी डरेगा". (Udaipur Tailor Murder)

Chhattisharh Bandh
कोरबा में बंद की तस्वीरें

बिलासपुर में शांतिपूर्ण बंद: छत्तीसगढ़ बंद का असर बिलासपुर में भी दिखा. आवश्यक और अति आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर व्यापारिक संगठनों ने खुद ही अपने संस्थान बंद किए. हालांकि कुछ जगहों पर दुकानें खुली रही. इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली.

बिलासपुर में सड़कें दिखी वीरान
बिलासपुर में सड़कें दिखी वीरान

दुर्ग में भी बंद का असर: उदयपुर की घटना (Udaipur Tailor Murder) को लेकर भाजपा सहित हिन्दूवादी संगठनों के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान का दुर्ग भिलाई में व्यापक असर देखने को (Closed in protest against Kanhaiyalal Murder in Durg) मिला. ट्विन सिटी के सभी बाजार सुबह से ही बंद रहे. बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद्, भाजपा सहित श्रीराम जन्मोत्सव समिति के लोग दुकानों को बंद कराने घूमते रहे. खास बात यह है कि इस बार पेट्रोल पंपों को भी बंद कराया गया. दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानों को बंद रखा और छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन किया. दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी बंद का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की.

VHP workers during bandh in Durg
दुर्ग में बंद के दौरान वीएचपी के कार्यकर्ता


Last Updated : Jul 2, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.