ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: रायपुर धर्मसंसद में हंगामा, मंच पर बरसे महंत रामसुंदर दास - ETV भारत LIVE अपडेट्स

chattisgarh breaking news december 2021
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 7:42 PM IST

19:41 December 26

रायपुर धर्मसंसद में हंगामा, मंच पर बरसे महंत रामसुंदर दास

रायपुर धर्मसंसद में महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी का मामला सामने आया है. यहां कालीचरण महाराज ने प्रवचन देते हुए महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की वजह से देश का विभाजन हुआ है. गोडसे को नमस्कार है कि, उन्होंने महात्मा गांधी को गोली मार दी. इस बयान पर महंत रामसुंदर दास ने विरोध जताया है. रामसुंदर दास आयोजकों पर बरसे. उन्होंने कहा कि वह अगले साल धर्म संसद में शामिल नहीं होंगे. धर्म संसद को छोड़ महंत रामसुंदर दास रवाना हो गए.

16:08 December 26

मुंगेली के आगर नदी में एक शख्स की लाश मिली

मुंगेली के आगर नदी में एक शख्स की लाश मिली है. शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

16:08 December 26

सीएम भूपेश बघेल का धमतरी दौरा, कबीर सत्संग मेले में कर रहे शिरकत

सीएम भूपेश बघेल धमतरी दौरे पर हैं. सीएम देवपुर के संत कबीर सेवा आश्रम पहुंचे हैं. कबीर मेला और युवोदय कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं

13:33 December 26

कोरबा: अपहृत महिला नर्स मानिकपुर थाना क्षेत्र में मिली

कोरबा: अपहृत महिला नर्स मानिकपुर चौकी क्षेत्र में मिली

महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं

दुष्कर्म या मारपीट जैसी कोई घटना भी नहीं घटी

नाटकीय ढंग से महिला मानिकपुर क्षेत्र से बरामद की गई

मेडिकल जांच के बाद पूछताछ जारी

कुछ संदेही को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी खुलकर कहने की स्थिति में नहीं

13:09 December 26

कृषि सुधार कानून दोबारा से लाने का सरकार का कोई विचार नहीं : नरेंद्र ​सिंह तोमर

कृषि सुधार कानून दोबारा से लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है: नरेंद्र ​सिंह तोमर

12:47 December 26

रायपुर: कोटा इलाके में छात्र को चाकू मारकर लूट

रायपुर: रायपुर के कोटा इलाके में छात्र को चाकू मारकर लूट

3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने घर जा रहे छात्र इरशाद मलिक को चाकू मारा

ढाई हजार कैश और एप्पल मोबाइल की लूट

गंभीर हालत में निजी अस्पताल में किया गया भर्ती

सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला

12:07 December 26

मुजफ्फरपुर में कुरकुरे फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 के मौत की खबर

मुजफ्फरपुर में कुरकुरे फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 के मौत की खबर

11:20 December 26

कर्नाटक में 28 दिसंबर से 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए कर्नाटक मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी. जिसमें नाइट कर्फ्यू पर फैसला लिया गया. 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा.

10:32 December 26

देश में ओमिक्रोन के मामले 422

देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हुई. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं. ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

08:41 December 26

कोरबा: नर्स के अपहरण मामले में देर रात IG रतनलाल डांगी पहुंचे कोरबा

कोरबा: नर्स के अपहरण मामले में देर रात IG रतनलाल डांगी पहुंचे कोरबा

घटनास्थल पर पूरा पुलिस महकमा मौजूद

क्राइम सीन क्रिएट कर बदमाशों की तलाश जारी

भिलाबाजार के पूरे इलाके को किया गया छावनी में तब्दील

क्राइम सीन क्रिएट कर बदमाशों की तलाश जारी

सफेद रंग की स्कार्पियो में फिल्मी स्टाइल में 2 बदमाशों ने किया था नर्स को किडनैप

रात भर अपहृत नर्स के साथ बदमाशों की तलाश में जुटी रही पुलिस

06:32 December 26

BREAKING

अगरतला हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 4 जनवरी को त्रिपुरा जाएंगे.

19:41 December 26

रायपुर धर्मसंसद में हंगामा, मंच पर बरसे महंत रामसुंदर दास

रायपुर धर्मसंसद में महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी का मामला सामने आया है. यहां कालीचरण महाराज ने प्रवचन देते हुए महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की वजह से देश का विभाजन हुआ है. गोडसे को नमस्कार है कि, उन्होंने महात्मा गांधी को गोली मार दी. इस बयान पर महंत रामसुंदर दास ने विरोध जताया है. रामसुंदर दास आयोजकों पर बरसे. उन्होंने कहा कि वह अगले साल धर्म संसद में शामिल नहीं होंगे. धर्म संसद को छोड़ महंत रामसुंदर दास रवाना हो गए.

16:08 December 26

मुंगेली के आगर नदी में एक शख्स की लाश मिली

मुंगेली के आगर नदी में एक शख्स की लाश मिली है. शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

16:08 December 26

सीएम भूपेश बघेल का धमतरी दौरा, कबीर सत्संग मेले में कर रहे शिरकत

सीएम भूपेश बघेल धमतरी दौरे पर हैं. सीएम देवपुर के संत कबीर सेवा आश्रम पहुंचे हैं. कबीर मेला और युवोदय कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं

13:33 December 26

कोरबा: अपहृत महिला नर्स मानिकपुर थाना क्षेत्र में मिली

कोरबा: अपहृत महिला नर्स मानिकपुर चौकी क्षेत्र में मिली

महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं

दुष्कर्म या मारपीट जैसी कोई घटना भी नहीं घटी

नाटकीय ढंग से महिला मानिकपुर क्षेत्र से बरामद की गई

मेडिकल जांच के बाद पूछताछ जारी

कुछ संदेही को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी खुलकर कहने की स्थिति में नहीं

13:09 December 26

कृषि सुधार कानून दोबारा से लाने का सरकार का कोई विचार नहीं : नरेंद्र ​सिंह तोमर

कृषि सुधार कानून दोबारा से लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है: नरेंद्र ​सिंह तोमर

12:47 December 26

रायपुर: कोटा इलाके में छात्र को चाकू मारकर लूट

रायपुर: रायपुर के कोटा इलाके में छात्र को चाकू मारकर लूट

3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने घर जा रहे छात्र इरशाद मलिक को चाकू मारा

ढाई हजार कैश और एप्पल मोबाइल की लूट

गंभीर हालत में निजी अस्पताल में किया गया भर्ती

सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला

12:07 December 26

मुजफ्फरपुर में कुरकुरे फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 के मौत की खबर

मुजफ्फरपुर में कुरकुरे फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 के मौत की खबर

11:20 December 26

कर्नाटक में 28 दिसंबर से 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए कर्नाटक मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी. जिसमें नाइट कर्फ्यू पर फैसला लिया गया. 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा.

10:32 December 26

देश में ओमिक्रोन के मामले 422

देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हुई. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं. ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

08:41 December 26

कोरबा: नर्स के अपहरण मामले में देर रात IG रतनलाल डांगी पहुंचे कोरबा

कोरबा: नर्स के अपहरण मामले में देर रात IG रतनलाल डांगी पहुंचे कोरबा

घटनास्थल पर पूरा पुलिस महकमा मौजूद

क्राइम सीन क्रिएट कर बदमाशों की तलाश जारी

भिलाबाजार के पूरे इलाके को किया गया छावनी में तब्दील

क्राइम सीन क्रिएट कर बदमाशों की तलाश जारी

सफेद रंग की स्कार्पियो में फिल्मी स्टाइल में 2 बदमाशों ने किया था नर्स को किडनैप

रात भर अपहृत नर्स के साथ बदमाशों की तलाश में जुटी रही पुलिस

06:32 December 26

BREAKING

अगरतला हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 4 जनवरी को त्रिपुरा जाएंगे.

Last Updated : Dec 26, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.