रायपुरः निलंबित आरक्षक राघवेंद्र पटेल के खिलाफ विभागीय जांच के लिए आरोप पत्र जारी किया गया है. उनके उपर हत्या में विचाराधीन बंदी को भगाने का आरोप है. टिकरापारा थाना अंतर्गत हत्या के आरोप में पकड़े गए विचाराधीन बंदी को भगाने का आरोप आरक्षक राघवेंद्र पटेल पर लगा था.
21 अक्टूबर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी फरार हो गया था. जिसके बाद निलंबित आरक्षक राघवेंद्र पटेल के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है.