रायपुर: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा( सीजी टीईटी) के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन तिथि को 6 सितंबर से बढ़ाकर 10 सितंबर कर दिया है. पहले व्यापम की तरफ से आवेदन करने की तिथि 23 अगस्त से 6 सितंबर निर्धारित की गई थी. CG TET 2022 Application date extends
इसलिए बढ़ाई गई तारीख: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक ने बताया "राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा 7 सितंबर को पत्र भेजा गया है. जिसमें अवर सचिव राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पत्र अनुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुसार शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (TTC) में प्रवेशित और अध्ययनरत अभ्यर्थियों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में भाग लेने की पात्रता होगी. पत्र मिलने के बाद ऑनलाइन आवेदन की तारीख को पढ़ाया गया है. अब अभ्यर्थी 10 सितंबर तक TET2022 परीक्षा में शामिल होने के ऑनलाइन आवेदन कर सकते.
छत्तीसगढ़ के दो नए जिलों में कलेक्टर एसपी की नियुक्ति
18 सितंबर को आयोजित की जाएगी परीक्षा: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से पहले छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख निर्धारित किया गया था. व्यापम की तरफ से आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया गया है लेकिन परीक्षा की तारीख 18 सितंबर ही रहेगी.