रायपुर: छत्तीसगढ़ में जीएसटी की टीम लगातार छापेमारी कर जीएसटी में गड़बड़ी के मामले पकड़ रही है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के कारोबारी की दुकान पर दबिश दी गई है. केंद्रीय जीएसटी के करीब एक दर्जन सदस्यों की टीम ने यहां पर छापा मारा. टीम के सदस्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.
खंगाले जा रहे दस्तावेज: राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित कैपिटल स्क्वायर कॉम्प्लेक्स के पास क्रिएशन सेनेटरी की दुकान पर छापा पड़ा है. जीएसटी की टीम ने यह छापा मंगलवार को मारा है. दुकान के संचालक सुशील और डब्बू बलानी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
रायपुर में जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, साईं नाथ इंटरप्राइजेज का मालिक वासुदेव मित्तल गिरफ्तार
रायपुर में जीएसटी चोरी की शिकायत पर छापा: टीम ने जीएसटी चोरी की शिकायत पर दबिश दी है. डब्बू बलानी के दो और भाई हैं. तीनों का अलग-अलग कारोबार है. डब्बू बलानी और बड़े भाई सुनील बलानी के घर और अन्य ठिकानों पर भी दबिश देकर जांच की जा रही है.