रायपुर : राजधानी के सुभाष स्टेडियम में रविवार को डॉग एंड कैट शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस आयोजन में ज्यादातर डॉग विदेशी नस्ल के दिखे. इसमें जर्मन शेफर्ड, लेब्रा डॉग के अलावा जर्मन हस्की, अमेरिकन बुलडॉग, नेपोलियन जैसे अलग-अलग नस्ल के डॉग शामिल थे.
इस शो में अलग-अलग कैटगरी में कंप्टीशन किया गया. वहीं डॉग्स ने भी स्टंट दिखाए. शो में चाइना के सबसे कम हाइट और सबसे कम वजन का डॉग चीवावा नस्ल का था, जिसकी उम्र ढाई साल और वजन 1 किलो 300 ग्राम था.