रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हर रोज क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. हत्या, लूटपाट, मारपीट आम बात हो गई है. ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं. बीते दिनों मां बेटे की एक ठग जोड़ी ने शहर के कैब ड्राइवर को अपना शिकार बनाया. ड्राइवर से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी की और फरार हो गए. कैब ड्राइवर को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
फर्जी बैंककर्मी बन युवक ने रचाई शादी, फिर ससुराल वालों से की लाखों की ठगी
इसके बाद अगले दिन अभिजीत ने कैब ड्राइवर डी रामाराव को फिर होटल बुलाया. महिला के बेटे अभिजीत ने खुद को बड़ा कारोबारी बताते हुए कैब ड्राइवर डी रामाराव को अपना पार्टनर बनने का ऑफर दिया. ये बात सुनकर कैब ड्राइवर उनके झांसे में आ गया. इसके बाद ठग मां बेटे की जोड़ी उसे इलेक्ट्रानिक्स सामान के शोरूम ले गए और महंगा फोन पसंद किया. कैब ड्राइवर से उसके क्रेडिट पर लोन में मोबाइल ले लिया. साथ ही ये आश्वासन दिया कि इसकी ईएमआई उसकी कंपनी देगी. इसके बाद कैब ड्राइवर उन्हें होटल छोड़कर वापल चला गया. आरोपियों ने कैब ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड से होटल का बिल भी चुकाया और फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अब ठगी मां बेटे की तलाश कर रही है.